अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं. जो कहते हैं उसे करते हैं लेकिन जो नहीं कहते हैं उसे जरूर करते हैं. बेशक आपको आश्चर्य हो लेकिन ये हकीकत है कि उन्होंने पूर्व घोषणा के मुताबिक 2 अप्रैल को कई देशों पर जो रेसीप्रोकल टैरिफ लगाया है उसमें ऐसे द्वीप भी शामिल हैं जहां कोई नहीं रहता. उनके ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर लोग सवाल पूछ रहे हैं कि अपना टैरिफ पेंगुईन से वसूलोगे क्या?
इन द्वीपों के नाम है हर्ड और मैकडोनाल्ड. इन पर 10 फीसद टैरिफ लगाया गया है. हर्ड और मैकडोनाल्ड द्वीप अंटार्कटिका महाद्वीप से अलग ऑस्ट्रेलियाई शहर पर्थ से करीब 4100 किलोमीटर दूर हैं जो कि ज्वालामुखी से बने हैं और आस्ट्रेलिया से नियंत्रित होते हैं. यूनेस्को ने अपनी वेबसाइट पर इन द्वीपों को लेकर सलाह दी है कि इन्हें संरक्षित करने के लिए यहां पर विदेशी पौधों और जानवरों का उपयोग नहीं करना चाहिए. इंसान को भी इस क्षेत्र से दूर ही रहना चाहिए.
अमेरिकी राष्ट्रपति ने जिस हर्ड और मैकडोनाल्ड द्वीप पर 10 फीसद टैरिफ का ऐलान किया है वे निर्जन द्वीप हैं और ज्वालामुखी से बने हैं. टैरिफ के ऐलान के समय ट्रंप या उनके प्रशासन ने इन द्वीपों का कोई जिक्र नहीं किया लेकिन जब लिस्ट आई तो उनमें इनका नाम भी दिखा. इसके बाद सोशल मीडिया पर लोग ट्रंप पर तंज कसने लगे और पूछने लगे कि अपना टैरिफ किससे वसूलेंगे, पेंगुइन से. एक यूजर ने ट्रंप का मजाक उड़ाते हुए लिखा कि लगता है अब अमेरिका मछलियों पर भी टैरिफ लगाएगा. एक यूजर ने व्हाइट हाउस की एक्स पर पोस्ट का जवाब देते हुए इन क्षेत्रों के विकिपीडिया पेज का स्क्रीनशॉट संलग्न करते हुए दावा किया कि ट्रंप ने हर्ड और मैकडोनाल्ड आइलैंड जैसी जगह पर टैरिफ लगाया है जहां कोई नहीं रहता.
Mf putting tariffs on air https://t.co/bgkEHgdUXT pic.twitter.com/G8LKNvATJZ
— h0ser (@h0serr) April 2, 2025
आपको बता दें कि हर्ड और मैकडोनाल्ड द्वीप, बंजर अंटार्कटिक द्वीप है जो 1947 से ऑस्ट्रेलियाई क्षेत्र हैं. ऑस्ट्रेलियाई शहर पर्थ से करीब 4100 किलोमीटर दूर हैं जो कि ज्वालामुखी से बने हैं. धरती के सबसे दूरस्थ क्षेत्रों में से एक इन निर्जन द्वीपों तक केवल समुद्र के रास्ते ही पहुंचा जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया से विशेष जहाजों के जरिए यहां पहुंचने में दो सप्ताह लगते हैं.
ये भी पढ़ें-
Trump Reciprocal Tariffs : ट्रंप ने भारत पर 26 फीसद टैरिफ ठोका, बोले अभी आधा ही वसूल रहे