मुंबईः भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे विश्व कप 2023 का पहला सेमीफानल मैच मुंबई के बानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की तरफ से दोनों ओपनर कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेजतर्रार शुरुआत की लेकिन रोहित 47 रन पर पवेलियन लौट गए। वहीं शुभमन गिल को क्रैम्प के चलते 79 रन पर मैदान से बाहर जाना पड़ा। वहीं विराट कोहली ने इस मैच में अपने वनडे करियर का 50वां शतक लगाकर, सचिन तेंदुलर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बता दें कि तेंदुलकर के नाम वनडे में 49 शतक है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 397 रन बनाए। टीम की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत करते हुए तेजतर्रार 47 रनों की पारी खेली। इसके अलावा शुभमन गिल को 79 रन के स्कोर पर क्रैम्प आने के चलते मैदान से बाहर जाना पड़ा। जिसके बाद विराट कोहली ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 117 रन बनाए। इस शतक के बदौलत विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को वनडे में शतकों के मामलें पीछे छोड़ दिया है। वनडें में विराट के अब 50 शतक है। वहीं सचिन तेंदुलकर के 49 शतक है। इसके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 105 रनों की शतकीय पारी खेली। टूर्मामेंट में उनका दूसरा शतक है।
टीम की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने भी नाबाद 39 रनों की पारी खेली। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 1 रन बनाए। अगर बात करे न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की तो। टीम साउदी ने 10 ओवर में 100 रन देकर 3 विकेट चटकाए। इसके अलावा ट्रेंट बोल्ट ने 10 ओवर में 86 रन देकर 1 विकेट लिए।
हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई की जिसमें मांग…
टेलीविजन के मशहूर अभिनेता और 'शक्तिमान' के नाम से पॉपुलर मुकेश खन्ना एक बार फिर…
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इस दौरान स्टीव स्मिथ और ट्रैविस…
एनसीपी (सपा) प्रमुख और राज्यसभा सांसद शरद पवार ने बुधवार को दिल्ली में पीएम मोदी…
भारतीय संस्कृति में कई मान्यताएं और परंपराएं हैं, जिनमें से कुछ के अनुसार सड़क पर…
लखनऊ से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन हड़पने…