World Cup 2023: न्यूजीलैंड टीम की हैट्रिक,बंग्लादेश को मिली 8 विकेट से हार

नई दिल्ली : विश्व कप का 11 मुकाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया बता दें,इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। बांग्लादेश ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 245 […]

Advertisement
World Cup 2023: न्यूजीलैंड टीम की हैट्रिक,बंग्लादेश को मिली 8 विकेट से हार

Anil

  • October 13, 2023 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : विश्व कप का 11 मुकाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया बता दें,इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया था। बांग्लादेश ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 245 रन बनाए। बंग्लादेश ने न्यूजीलैंड को 246 रनों का लक्ष्य दिया है।

बांग्लादेश की टीम की शुरूआत नहीं रही अच्छी

पहले बल्लेबाजी के लिए उत्तरी बांगलादेश की टीम को पहली ही गेंद पर करारा झटका लगा। न्यूजीलैंड के गेदबाज ट्रेंट बोल्ट ने लिटन दास को पवेलियन की राह दिखाई। बता दें बंग्लादेश के कप्तान ने शाकिव अल ने अनुभवी मुशफिकुर के साथ मिलकर पारी को संभाला और दोनों के बीच 77 रनों की साझेदारी हुई।

वहीं शाकिब अल हसन 51 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हो गए उन्हें लॉकी फर्ग्यूसन ने पवेलियन की राह दिखाई। वहीं शाकिव के आउट होने के बाद मुशफिकुर रहीम भी ज्यादा देर टिक नहीं सकें वह 75 गेंदों पर 66 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और दो छक्के जड़े।न्यूजीलैंड की तरफ से लॉकी फर्ग्यूसन ने तीन, ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने दो-दो विकेट झटके।

न्यूजीलैंड ने दर्ज की शानदार जीत

बता दें न्यूजीलैंड की टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड की टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने 78 रनों की जबरदस्त पारी खेली। वहीं डेरिल मिचेल ने चौके और छक्कों की बरसात कर दी न्यूजीलैंड की तरफ से डेरिल मिचेल ने 67 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली और डेविन कोनवे ने 59 गेंदों पर 45 रनों की पारी खेली।

वहीं बंगलादेश की टीम से मुस्तफिजुर रहमान और शाकिब अल हसन को एक- एक विकेट मिला।

ALSO READ

Hina Khan: इस्राइल फिलिस्तीन युद्ध पर हिना खान हुई भावुक , बोलीं- निर्दोषों की जान जाने से हूं बेहद दुखी

 

Advertisement