उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में राम रेवाड़ी जुलूस के दौरान मंगलवार को भयंकर हादसा हो गया. बताया जा रहा है कि बाईजी राज कुंड पर परिक्रमा के दौरान कई महिलाएं कुंड में डूब गई. आनन फानन मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने 5 महिलाओं को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन दो महिलाओं की मौत हो गई. मृतक महिला की पहचान कैलाश मंत्री के रूप में हुई है, जबकि कुंड के अंदर करीब 6-7 महिलाओं के और होने की आशंका जताई जा रही है. कुंड के पास बनी पट्टी के टूटने से ये हादसा हो गया.
मामला धानमंडी क्षेत्र के बाई जी राज के कुंड का है, यहां राम रेवाड़ी जुलूस के दौरान महिलाएं परिक्रमा कर रही थी, इसी दौरान कुंड के पास बनी पट्टी अचानक टूट गई, ऐसे में परिक्रमा कर रही महिलाएं कुंड में डूब गई. मौके पर मौजूद नागरिक सुरक्षा विभाग की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. कड़ी मशक्कत के बाद 5 महिलाओं को एक-एक कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, हालांकि, हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई है जबकि कई लापता बताई जा रही है. फिलहाल मृतक महिलाओं की पहचान की जा चुकी है, मृतक दो महिलाओं की पहचान निर्मला मंत्री और सज्जन कुंवर के रूप में हुई है.
इस हादसे के चश्मदीदों ने बताया कि ठाकुर जी की आरती चल रही थी. सभी कुंड के छज्जे पर बैठे थे, तभी छज्जे का पत्थर टूट कर कुंड में चला गया और इसके साथ ही उसपर बैठे सभी लोग कुंड में डूब गए. जुलूस में हादसे की खबर मिलते ही जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा, जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शर्मा, एडीएम ओपी बुनकर समेत तमाम आला अफसर मौके पर पहुँच गए हैं, फिलहाल कुंड में घिरे लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
सरफराज सफिया के साथ दुष्कर्म करना चाहता था। इसमें नाकाम रहने पर उनसे बच्ची की…
India Vs Australia 4th Test: ऑस्ट्रेलिया के 19 साल के सैम कोस्टांस ने अपने पहले…
कजाकिस्तान विमान हादसे के बाद केबिन का बेहद दर्दनाक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो…
मौसम विभाग ने अनुसार, पश्चिमी ऊफान के कारण दिल्ली समेत ई राज्यों में हल्की बारिश…
पटियाला के सातवें महाराज भूपिंदर सिंह के हरम की चर्चा विदेशों में भी होती थी।…
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. खेल परिसर की…