Anju Video: भारत जल्द लौटूंगी, पाकिस्तान से अंजू ने भेजा वीडियो संदेश

Anju Video, Inkhabar। दोस्त की शादी में राजस्थान से पाकिस्तान पहुंची अंजू ने पाकिस्तान से एक वीडियो संदेश जारी किया है। वीडियो में अंजू ने कहा कि मैं पाकिस्तान में पूरी तरह से सुरक्षित हूं, मुझे किसी तरह की दिक्कत नहीं है। जैसे मैं पाकिस्तान आई हूं, वैसे ही जल्द भारत लौट आऊंगी। मैं दो […]

Advertisement
Anju Video: भारत जल्द लौटूंगी, पाकिस्तान से अंजू ने भेजा वीडियो संदेश

Vikas Rana

  • July 24, 2023 8:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

Anju Video, Inkhabar। दोस्त की शादी में राजस्थान से पाकिस्तान पहुंची अंजू ने पाकिस्तान से एक वीडियो संदेश जारी किया है। वीडियो में अंजू ने कहा कि मैं पाकिस्तान में पूरी तरह से सुरक्षित हूं, मुझे किसी तरह की दिक्कत नहीं है। जैसे मैं पाकिस्तान आई हूं, वैसे ही जल्द भारत लौट आऊंगी। मैं दो -तीन दिन में वापस आ जाऊंगी। मेरी सभी लोगों से गुजारिश है कि मेरे रिश्तेदारों और बच्चों को परेशान न किया जाए। किसी को कुछ भी बात करनी है वो मुझसे कर सकता है।

पति अरविंद का आया बयान

वहीं अंजू के पाकिस्तान जाने पर उसके पति अरविंद कुमार की प्रतिक्रिया आई है। मीडिया से बात करते हुए अरविंद ने कहा कि मेरी पत्नी ने मुझे बताया था कि वो जयपुर अपने दोस्त से मिलने के लिए जा रही है। लेकिन मुझे कल रात को उसका फोन आया और उसके लाहौर में होने की जानकारी मिली। फिलहाल वो 2-3 दिनों के भीतर वापस भारत आ जाएगी। मामले को लेकर मैंने पुलिस में किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। अरविंद ने बताया कि मेरी पत्नी का मामला सीमा हैदर की तरह नहीं है, वो सभी दस्तावेजों के साथ पाकिस्तान गई है।

फेसबुक के जरिए हुई दोस्ती

2020 में अंजू की दोस्ती पाकिस्तान के नसरुल्लाह से फेसबुक के जरिए हुई थी। इस दौरान दोनों के बीच लंबी बातें होने लगी और फिर अपने दोस्त की शादी में शामिल होने के लिए अंजू पाकिस्तान चली गई। अंजू ने बताया कि उसको सारी जांच एजेंसियों से पूछताछ करने के बाद ही पाकिस्तान का वीजा मिला है। इसके अलावा उसके पाकिस्तान में रहने की जानकारी सभी पाकिस्तानी अधिकारियों को भी हैं। वीजा के अनुसार अंजू को 30 दिनों तक पाकिस्तान में रहने की अनुमति मिली है।

पाकिस्तानी अधिकारियों ने क्या कहा ?

अंजू के पाकिस्तान आने की पुष्टि पाकिस्तान उच्चायोग के द्वारा की गई है। उच्चयोग के एक अधिकारी ने कहा कि भारतीय महिला अंजू को 30 दिनों तक उसके दोस्त नसरुल्लाह के साथ रहने की अनुमति दी गई है। छानबीन में सभी दस्तावेज सही पाए गए हैं।

Advertisement