मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बाद अब सबको नतीजे का इंतजार है। सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हुई है कि चुनाव का नतीजा किसके पक्ष में होगा। ज्यादातर एग्जिट पोल ने वैसे तो महायुति के पक्ष में फैसला सुनाया है लेकिन एग्जिट पोल के आंकड़े सही हो यह जरूरी नहीं। हरियाणा में एग्जिट पोल फेल हो गया था तो ऐसे में सभी पार्टियां तैयारी में लग गई है। सवाल उठता है कि अगर भाजपा की अगुवाई वाली महायुति 145 के जादुई आंकड़े को नहीं छू पाती है, ऐसे में क्या होगा? तो ऐसे में भाजपा ने इसके लिए दूसरा प्लान भी पहले से तैयार करके रखा है।
महायुति अभी से ही मोर्चाबंदी करने में लगी हुई है। अगर बहुमत का आंकड़ा नहीं मिलता है तो ऐसे में बीजेपी छोटे-छोटे घटक दलों को अपने साथ लाएगी। महायुति के नेता दावा कर रहे हैं कि वो लोग सत्ता में आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक बहुमत से दूर रहने पर बीजेपी के नेताओं ने अभी से छोटे-छोटे दलों को साधना शुरू कर दिया है। ये भी कहा जा रहा है कि महायुति सरकार में समर्थन देने वाले घटक दलों को सत्ता में हिस्सेदारी दी जाएगी।
महायुति उन घटक दलों से संपर्क साध रहा है जो महा विकास अघाड़ी में नहीं है। स्वतंत्र लड़ने वालों से बातचीत की जा रही है। इनमें बहुजन विकास अघाड़ी, प्रहार जनशक्ति, एमएनएस जैसी पार्टियां है। महा विकास अघाड़ी ने भी इधर बैठक करनी शुरू कर दी है क्योंकि वो भी एग्जिट पोल पर यकीन नहीं कर रहे। रिजल्ट आने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं तो उस पहले आज महाविकास अघाड़ी के प्रमुख नेताओं ने बैठक बुलाई है।
छिड़ने वाली है भयंकर जंग! नेतन्याहू पर एक दूसरे के खिलाफ खड़े हुए पश्चिमी देश, अमेरिका हो गया अकेला
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…