• होम
  • Breaking News Ticker
  • महाराष्ट्र में बहुमत न मिलने पर भी बनेगी भाजपा सरकार? महायुति इस चाल से शरद -उद्धव की लगाएंगे लंका

महाराष्ट्र में बहुमत न मिलने पर भी बनेगी भाजपा सरकार? महायुति इस चाल से शरद -उद्धव की लगाएंगे लंका

हरियाणा में एग्जिट पोल फेल हो गया था तो ऐसे में सभी पार्टियां तैयारी में लग गई है। सवाल उठता है कि अगर भाजपा की अगुवाई वाली महायुति 145 के जादुई आंकड़े को नहीं छू पाती है, ऐसे में क्या होगा? तो ऐसे में भाजपा ने इसके लिए दूसरा प्लान भी पहले से तैयार करके रखा है।

Maharashtra Assembly Election
inkhbar News
  • November 22, 2024 2:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटिंग के बाद अब सबको नतीजे का इंतजार है। सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हुई है कि चुनाव का नतीजा किसके पक्ष में होगा। ज्यादातर एग्जिट पोल ने वैसे तो महायुति के पक्ष में फैसला सुनाया है लेकिन एग्जिट पोल के आंकड़े सही हो यह जरूरी नहीं। हरियाणा में एग्जिट पोल फेल हो गया था तो ऐसे में सभी पार्टियां तैयारी में लग गई है। सवाल उठता है कि अगर भाजपा की अगुवाई वाली महायुति 145 के जादुई आंकड़े को नहीं छू पाती है, ऐसे में क्या होगा? तो ऐसे में भाजपा ने इसके लिए दूसरा प्लान भी पहले से तैयार करके रखा है।

बीजेपी का प्लान

महायुति अभी से ही मोर्चाबंदी करने में लगी हुई है। अगर बहुमत का आंकड़ा नहीं मिलता है तो ऐसे में बीजेपी छोटे-छोटे घटक दलों को अपने साथ लाएगी। महायुति के नेता दावा कर रहे हैं कि वो लोग सत्ता में आ रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक बहुमत से दूर रहने पर बीजेपी के नेताओं ने अभी से छोटे-छोटे दलों को साधना शुरू कर दिया है। ये भी कहा जा रहा है कि महायुति सरकार में समर्थन देने वाले घटक दलों को सत्ता में हिस्सेदारी दी जाएगी।

पीछे नहीं है महाविकास अघाड़ी

महायुति उन घटक दलों से संपर्क साध रहा है जो महा विकास अघाड़ी में नहीं है। स्वतंत्र लड़ने वालों से बातचीत की जा रही है। इनमें बहुजन विकास अघाड़ी, प्रहार जनशक्ति, एमएनएस जैसी पार्टियां है। महा विकास अघाड़ी ने भी इधर बैठक करनी शुरू कर दी है क्योंकि वो भी एग्जिट पोल पर यकीन नहीं कर रहे। रिजल्ट आने में अब कुछ ही घंटे बाकी हैं तो उस पहले आज महाविकास अघाड़ी के प्रमुख नेताओं ने बैठक बुलाई है।

 

छिड़ने वाली है भयंकर जंग! नेतन्याहू पर एक दूसरे के खिलाफ खड़े हुए पश्चिमी देश, अमेरिका हो गया अकेला

40 दिनों में जड़ से खत्म हो जाएगा स्टेज-4 कैंसर, पूर्व क्रिकेटर ने बीमारी ठीक करने वाली चीजों की बताई लिस्ट