Delhi Metro, Inkhabar। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने बड़ा फैसला लेते हुए अब मेट्रो के अंदर सीलबंद शराब की दो बोतलों को साथ लेकर जाने की अनुमति दे दी है। डीएमआरसी और सीआईएसएफ के अधिकारियों की एक समिति ने इस पर निर्णय लिया है। दिल्ली मेट्रो द्वारा लिए गए इस फैसले पर एक ट्वीट भी […]
Delhi Metro, Inkhabar। दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) ने बड़ा फैसला लेते हुए अब मेट्रो के अंदर सीलबंद शराब की दो बोतलों को साथ लेकर जाने की अनुमति दे दी है। डीएमआरसी और सीआईएसएफ के अधिकारियों की एक समिति ने इस पर निर्णय लिया है। दिल्ली मेट्रो द्वारा लिए गए इस फैसले पर एक ट्वीट भी किया गया है।
दिल्ली मेट्रो ने अपने बयान में कहा है कि, पहले केवल एयरपोर्ट लाइन पर ही शराब की सीलबंद बोतल ले जाने की अनुमति थी। लेकिन अब सभी मेट्रो लाइनों पर दो सीलबंद बोतल ले जाने की अनुमति दे दी गई है। इस दौरान मेट्रो परिसर में शराब का सेवन करने पर प्रतिबंध रहेगा। अगर कोई शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
However, drinking alcohol inside Metro premises is strictly prohibited. Metro passengers are requested to maintain proper decorum while travelling. In case, any passenger is found behaving in an indecent manner under the influence of alcohol, suitable action shall be taken under…
— ANI (@ANI) June 30, 2023