नई दिल्ली। 2000 के नोट को वापस लेने के बाद क्या एक बार फिर 1000 रुपए के नोट वापस आएंगे। इसको लेकर आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारी ऐसी कोई योजना नहीं है।
1000 के नोट को वापस लाने को लेकर गर्वनर ने कहा कि, काफी समय से ये सब अटकलें लगाई जा रही थी। लेकिन हमारा ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। बता दें, 2016 में की गई नोटबंदी में सरकार ने 500 और 1000 के नोट को बंद कर दिया था। जिसके बाद अब 2000 के नोट के सर्कुलेशन से बाहर करने का फैसला लिया है। जिसके बाद लोगों के मन में ये सवाल था कि क्या 1000 के नोट वापस आ सकते हैं। लेकिन फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है।
इससे पहले आज मीडिया से बात करते हुए 2000 रुपए के सर्कुलेशन पर लगाई गई रोक को लेकर शक्तिकांत दास ने कहा कि, मैं स्पष्ट करता हूं कि यह रिजर्व बैंक के मुद्रा प्रबंधन संचालन का एक हिस्सा है। समय-समय पर आरबीआई नोटों को वापस लेता है और नए नोट जारी करता है। हम 2000 रुपये के नोटों को बाजार से वापस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि, हमने जनता को 4 महीने का समय दिया है, कोई जल्दबाजी की जरूरत नहीं है इसलिए आप आराम से बैंक जाए और 2000 रुपए के नोट बदले। उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया के दौरान आने वाली मुश्किलों को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है।
जब शक्तिकांत दास से पूछा गया कि 30 सितंबर के बाद 2000 रुपए के नोटों का क्या होगा तो उन्होंने कहा कि, हम लोगों को पूरी उम्मीद है कि 30 सितंबर के अंदर 2000 रुपए के मैक्सिमम नोट वापस आ जाएंगे। अगर इसके बाद भी बाजार में नोट रहते हैं, तो उसे लेकर आगे आप लोगों को बता दिया जाएगा।
राहुल गांधी ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है.…
घर में पड़े पुराने फोन को ऐसे कोने में रख के न बनाएं कबाड़। आप…
चार पहिया वाहन चालकों को भी हवा की जहरिलता से बचने का कोई रास्ता नहीं…
स्थानीय लोगों का कहना है कि विकास प्राधिकरण ने बिना कोई नोटिस दिए इन घरों-दुकानों…
अब पुराने फोन को कबाड़ में देने की कोई जरुरत नहीं है। पुराने स्मार्टफोन से…
किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल आज 22 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाले…