नई दिल्ली। यूनिफॉर्म सिविल कोड,तीन तलाक और पसमांदा मुसलमानों को लेकर पीएम मोदी द्वारा दिए गए बयानों के बाद अब विपक्षी दलों ने टिप्पणी करना शुरू कर दिया है। इस बीच AIMIM के नेता और सांसद असद्दुन ओवैसी ने इसको लेकर ट्वीट किया है। ओवैसी ने किया ट्वीट ओवैसी ने अपने ट्वीट में लिखा कि […]
नई दिल्ली। यूनिफॉर्म सिविल कोड,तीन तलाक और पसमांदा मुसलमानों को लेकर पीएम मोदी द्वारा दिए गए बयानों के बाद अब विपक्षी दलों ने टिप्पणी करना शुरू कर दिया है। इस बीच AIMIM के नेता और सांसद असद्दुन ओवैसी ने इसको लेकर ट्वीट किया है।
ओवैसी ने अपने ट्वीट में लिखा कि नरेंद्र मोदी ने तीन तलाक, यूनिफॉर्म सिविल कोड और पसमांदा मुसलमानों पर कुछ टिप्पणी की है। लगता है प्रधानमंत्री ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ओबामा की नसीहत को ठीक से समझ नहीं पाए है। पीएम मोदी पसमांदा मुसलमानों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। दूसरी तरफ आपके प्यादे उनकी मस्जिदों पर हमला कर रहे हैं, उनकी नौकरी को छीन रहे हैं, उनके घरों पर बुलडोजर चलाए जा रहे है। आपकी सरकार ने गरीब मुसलमानों की स्कॉलरशिप को भी खत्म कर दिया है। जब पसमांदा मुसलामानों के साथ शोषण हो रहा था तो आप क्या कर रहे थे। पसमांदा मुसलमानों से वोट मांगने से पहले आपके कार्यकर्ता को घर-घर जाकर माफी मांगनी चाहिए।
ओवैसी ने पाकिस्तान का हवाला देते हुए कहा कि, मोदी जी ने पाकिस्तान में तीन तलाक पर रोक लगाए जाने की तारीफ की है। प्रधानमंत्री को पाकिस्तान से इतनी मोहब्बत क्यों है? उन्हें अपनी सोच का सॉफ्टवेयर बदलना चाहिए। भारत के मुसलमान को पाकिस्तान, मिस्र से क्या करना है? आप क्या उन्हें बड़ा और हमें कम समझ रहे हैं क्या? यह तो देश विरोधी बात है।