• होम
  • Breaking News Ticker
  • कौन था हरदीप सिंह निज्जर जिसकी हत्या के बाद भारत-कनाडा आये आमने-सामने

कौन था हरदीप सिंह निज्जर जिसकी हत्या के बाद भारत-कनाडा आये आमने-सामने

नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा दिए गए हालिया बयान से दोनों देशों के रिश्ते खराब होते नजर आ रहे हैं। दरअसल, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया था जिसके बाद […]

कौन था हरदीप सिंह निज्जर जिसकी हत्या के बाद भारत-कनाडा आये आमने-सामने
inkhbar News
  • September 21, 2023 7:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा दिए गए हालिया बयान से दोनों देशों के रिश्ते खराब होते नजर आ रहे हैं। दरअसल, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया था जिसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है।

कौन है हरदीप सिंह निज्जर

हरदीप सिंह निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) का प्रमुख था इसी संगठन ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या की थी, निज्जर मूल रूप से भारत का ही रहने वाला था. वह पंजाब के जालंधर जिले के शाहकोट के नजदीकी गांव भारसिंहपुर का रहने वाला था. वह साल 1997 में ही कनाडा चला गया था. यहां उसने कथित तौर पर प्लंबर का काम किया. लेकिन कुछ ही समय में वह खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में शामिल हो गया, निज्जर पर आरोप है कि वह पंजाब में टारगेट किलिंग कराता था. इसके अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और कनाडा में भारत के खिलाफ होने वाले प्रदर्शनों में भी उसका हाथ माना जाता रहा है, निज्जर के ऊपर स्वयंभू आध्यात्मिक नेता बाबा भनियारा की कत्ल की साजिश रचने का भी आरोप है।

एनआईए द्वारा जारी की 40 आतंकियों की लिस्ट में निज्जर का नाम भी शामिल था. कनाडा में रहने के बाद भी लगातार भारत के खिलाफ आतंकी गतिविधियां कर रहा था. जिसके चलते भारत सरकार ने उसपर 10 लाख का ईनाम रखा था.