नई दिल्ली। अमेरिका के लुइसियाना राज्य में इस्लामिक आतंकी ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर पिकअप चढ़ा दिया। इस हादसे में 15 लोगों की जान चली गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। न्यू ऑर्लियंस में रात के 3 बजकर 15 मिनट पर यह घटना हुई। शहर की सबसे व्यस्तम बॉर्बन स्ट्रीट पर हजारों की संख्या में लोग जश्न मना रहे थे। तभी अचानक एक गाड़ी भीड़ को रौंदते हुए आगे निकल गई।
मौके पर कोहराम मच गया तभी हमलावर पिकअप से बाहर निकलकर आया और लोगों पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें हमलावर की मौके पर ही मौत हो गई। मुठभेड़ में दो पुलिस वाले भी घायल हो गए हैं। जिस व्यक्ति ने हमला किया उसकी पहचान 42 साल के शमसुद्दीन जब्बार के रूप में हुई है।
जांच एजेंसियों के मुताबिक जब्बार टेक्सास स्टेट का रहने वाला था। वह कई सालों तक अमेरिकी सेना में भी रह चुका है। अमेरिकी ABC न्यूज ने पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया कि नए साल को देखकर हमला जानबूझकर किया गया था। हमलावर का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को मारने का था। पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है। घायलों को शहर के अलग अलग 5 अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इस हमले की जांच FBI को सौंपी गई है। इसके बारे में संघीय जांच ब्यूरो यानी एफबीआई ने कहा कि वह अमेरिका के न्यू ऑर्लियंस में हुए घटना की जांच कर रही है। FBI ने इसे आतंकी हमला नहीं माना है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे भयावह बताया है।
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने सिडनी टेस्ट मैच के पहले…
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर (SCO) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित…
गुजरात के कच्छ जिले में शनिवार को फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए।…
बॉलीवुडअभिनेत्री जान्हवी कपूर शनिवार को अपने कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ भगवान वेंकटेश्वर के…
ND vs AUS 5th Test: भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अभी तक कुल 6…
Kalki 2898 AD नए साल के मौके पर जापान में रिलीज हो गई है। यहां…