उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार रात महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज आग लगने से 10 नवजात की मौत हो गई।. इस मामले में डीजी मेडिकल एजुकेशन की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। जांच कमेटी अगले 7 दिनों में मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपेगी। अब सवाल यह है कि चाइल्ड वार्ड में सुरक्षा मानकों पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया ? इन सबके बीच एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में शुक्रवार रात महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि हादसे में घायल 16 अन्य बच्चे जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। हालांकि आग लगने की घटना को लेकर यूपी स्वास्थ्य विभाग की जांच कमेटी गठित कर दी गई है। डीजी मेडिकल एजुकेशन की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। जांच कमेटी अगले 7 दिनों में मामले की विस्तृत जांच रिपोर्ट सौंपेगी। अब सवाल यह है कि चाइल्ड वार्ड में सुरक्षा मानकों पर ध्यान क्यों नहीं दिया गया ? इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है.
1. यूपी के झांसी स्थित मेडिकल कॉलेज के चाइल्ड वार्ड में लगी आग के लिए आप किसे जिम्मेदार मानते हैं?
अस्पताल प्रशासन 48.00 %
सरकार 18.00 %
फायर सेफ्टी मैनेजमेंट फेल होना 32.00 %
कह नहीं सकते 02.00 %
2. चाइल्ड वार्ड का इसी साल उद्घाटन हुआ है, सुरक्षा मानकों पर ध्यान नहीं दिया गया, आपकी राय
सही 79.00 %
गलत 2000 %
कह नहीं सकते 01.00 %
3. झांसी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर में आग लगने के पीछे तात्कालिक कारण क्या है ?
शॉर्ट सर्किट 24.00 %
कर्मचारी की गलती 40.00 %
एक्सपायर्ड सिलेंडर का इस्तेमाल 26.00 %
कह नहीं सकते 10.00 %
4. आग लग भी गई तो दुरुस्त सेफ्टी मैनेजमेंट से बच्चों की मौतों को टाला जा सकता था, आपकी राय ?
हां 82.00 %
नहीं 17.00 %
कह नहीं सकते 01.00 %
5.बचाए गए बच्चो के अभिभावकों की पहचान ही नही हो पा रही है, ज़िम्मेदारी कौन लेगा ?
कोई नही 13.00 %
सिर्फ़ सियासत होगी 35.00 %
जांच समिति बनाकर मामका रफ़ा दफ़ा किया जाएगा 52.00 %
यह भी पढ़ें :-
900 करोड़ ड्रग्स के मामले में बड़ा खुलासा, कोकीन छिपाने के लिए लगाया दिमाग लेकिन…
10 मासूमों के कब्रगाह बने झांसी अस्पताल अग्निकांड का जिम्मेदार कौन, जवाब ढूंढने के लिए कमेटी गठित
कब्र पर फातिहा पढ़ रहा था युवक, अचानक आ गए शैतान, फिर जो हुआ उसे देखकर खड़े हो गए रोंगटे
900 करोड़ ड्रग्स के मामले में बड़ा खुलासा, कोकीन छिपाने के लिए लगाया दिमाग लेकिन…