नई दिल्ली : कुटियाना विधानसभा सीट गुजरात की 84वें क्रम की सीट है, ये सीट पोरबंदर ज़िले में है। इस सीट में कुटियाणा तालुका, राणावत तालुका और पोरबंदर तालुका के कुछ गावों को जोड़कर बनाया गया है। कुटियाना का साल 1998 से पहले का इतिहास 1998 से पहले तक ये सीट कांग्रेस […]
नई दिल्ली : कुटियाना विधानसभा सीट गुजरात की 84वें क्रम की सीट है, ये सीट पोरबंदर ज़िले में है। इस सीट में कुटियाणा तालुका, राणावत तालुका और पोरबंदर तालुका के कुछ गावों को जोड़कर बनाया गया है।
कुटियाना का साल 1998 से पहले का इतिहास
1998 से पहले तक ये सीट कांग्रेस पार्टी के ही पास थी, लेकिन 1998 के चुनाव में इस सीट से भाजपा के करषण ओडेदरा ने जीत ली और इसके बाद उनको इस सीट पर तीन बार और जीत हासिल की।
आम आदमी पार्टी से भीमभाई दानभाई मकवाना उम्मीदवार घोषित
वर्षीय भीमभाई दानभाई मकवाना को आम आदमी पार्टी ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार घोषित किया है। पेशे से भामभाई एक किसान हैं और इनके ऊपर कोई आपराधिक छवि नहीं है। चुनाव आयोग को दिए हलफ़नामे में इन्होंने अपनी कुल संपत्ति 1 करोड़ घोषित की है, हालाकि आम आदमी पार्टी 2017 के विधानसभा चुनावों में बुरी तरह हारी थी लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस चुनाव में वो खुद भी सीटों पर कब्ज़ा करेगी बल्कि साथ ही साथ कांग्रेस और भाजपा को भी परेशान कर सकती है।
भाजपा से ढलीबेन मालदेबाई ओडेदरा से उम्मीदवार घोषित
भाजपा ने इस सीट से 58 वर्षीय ढलीबेन मालदेबाई ओडेदरा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है, उनकी शिक्षा कक्षा 10वीं तक हुई है। छवि के लिहाज़ से ढलीबेन ओडेदरा पर कोई आपराधिक मुकदमा नहीं दर्ज है और चुनाव आयोग को दिए हलफ़नामे में उन्होंने अपनी कुल संपत्ति 26 लाख 70 हज़ार रुपये घोषित की है।
कांग्रेस पार्टी से नताभाई भुरभाई ओडेदरा को चुनावी रण में उतारा गया
काग्रेस ने इस सीट से 57 वर्षीय नताभाई भुरभाई ओडेदरा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, इनकी शिक्षा महज़ 8वीं तक हुई है। पेशे से ये खेती, होटल और निर्माण कार्यों से जुड़े हैं। नताभाई एक साफ़ छवि के नेता हैं और इनपर कोई आपराधिक मामला नहीं दर्ज है। चुनाव आयोग को दिए अपने हलफ़नामे में इन्होंने अपनी कुल संपत्ति 7 करोड़ 10 लाख रुपये घोषित की है।
भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गाँधी ने छत पर खड़े बीजेपी कार्यकर्ताओं को दी फ्लाइंग किस