नई दिल्ली : राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब भी वह सदन में कुछ भी बोलने के लिए खड़े होते है. उन्हें बोलने नहीं दिया जाता है. राहुल गांधी ने यह बात इसलिए कही क्योंकि जब वह सदन में बोलने के लिए खड़े हुए तब उनके बोलने से पहले ही कार्यवाही स्थगित कर दी गई.

बता दें हुआ कुछ ऐसा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नेता विपक्ष को कुछ नियमों का पालन करने की सलाह दी थी. जब राहुल इस पर कुछ बोलना चाह रहे थे. तब तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी अपनी बात नहीं रख पाए . सदन से जब वह बाहर आए तब उन्होंने मीडिया में कहा कि सदन में उन्हें बोलने तक नहीं दिया जाता.

मर्यादा का पालन करने की नसीहत दी

ओम बिरला ने यह बात राहुल गांधी के किसी एक आचरण को लेकर नहीं कही थी, बल्कि वह पिछले कुछ समय से सदन में जिस तरह से विरोध प्रदर्शनों में हिस्सा ले रहे हैं और बीच-बीच में कुछ टिप्पणियां कर रहे हैं, इस पर कहा स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी से सदन के आचरण और मर्यादा का पालन करने की नसीहत दी थी. स्पीकर ने कहा कुछ ऐसी घटनाएं हुई है जो कि सदन के लिहाज से ठीक नहीं थी. सदन की गरिमा का पालन करना चाहिए.