नई दिल्ली। WhatsApp में एडिट मेसेज नाम से नया फीचर जुड़ गया है। इसकी मदद से यूजर सेंड किए गए मैसेज को एडिट कर सकेंगे। बता दें, वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetainfo ने दी है। WABetainfo के अनुसार इस नए फीचर के जरिए यूजर भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के […]
नई दिल्ली। WhatsApp में एडिट मेसेज नाम से नया फीचर जुड़ गया है। इसकी मदद से यूजर सेंड किए गए मैसेज को एडिट कर सकेंगे। बता दें, वॉट्सऐप में आए इस नए फीचर की जानकारी WABetainfo ने दी है। WABetainfo के अनुसार इस नए फीचर के जरिए यूजर भेजे गए मैसेज को 15 मिनट के अंदर कई बार एडिट कर सकेंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि एडिट मैसेज ऑप्शन को यूजर भेजे गए मैसेज पर लॉन्ग प्रेस करके एक्सेस कर सकते हैं।
जानकारी के अनुसार 15 मिनट के बाद एडिट मैसेज का ये ऑप्शन नहीं मिलेगा। फिलहाल वॉट्सऐप एडिट किए गए मैसेज की एडिट हिस्ट्री या रिसीवर को दिखाएगा या नहीं इस बारे में अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है। वॉट्सऐप की ये लेटेस्ट फीचर अभी वेब वर्जन के बीटा यूजर्स के लिए आया है। लेकिन आने वाले दिनों में कंपनी इसे अन्य यूजर्स के लिए भी लाएगी। इसका स्टेबल वर्जन कब आएगा इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
WhatsApp Web beta gets a feature that allows users to edit messages!
The first feature released to users who joined the WhatsApp Web Beta program allows them to edit messages within 15 minutes!https://t.co/jNB0Yn0B09 pic.twitter.com/tK3V2JfOwS
— WABetaInfo (@WABetaInfo) May 8, 2023
इसके अलावा Android Smartwatch इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए काफी बड़ी खुशखबरी है। बता दें, WABetaInfo के अनुसार कंपनी जल्द ही Wear OS पर चलने वाली स्मार्टवॉचेज के लिए डेडिकेटेड वॉट्सऐप ऐप लाने वाली है। रिपोर्ट के अनुसार WearOS के लिए वॉट्सऐप में मैसेजिंग और वॉइस मैसेज का फीचर मिलेगा। इसे यूज करने के लिए यूजर्स को अपने वॉट्सऐप अकाउंट को Wear OS डिवाइस से कनेक्ट करना होगा।