व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक का सर्वर डाउन, दुनियाभर में घंटों परेशान रहे META यूजर

बीती रात वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक समेत मेटा के सभी प्लेटफॉर्म के सर्वर कई घंटों तक डाउन रहे। इसके चलते यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Advertisement
व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक का सर्वर डाउन, दुनियाभर में घंटों परेशान रहे META यूजर
  • December 12, 2024 8:29 am Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

नई दिल्लीः बीती रात वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, फेसबुक समेत मेटा के सभी प्लेटफॉर्म के सर्वर कई घंटों तक डाउन रहे। इसके चलते यूजर्स को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा लोकप्रिय चैटबॉट चैटजीपीटी और ओपनएआई के एपीआई और सोरा वीडियो जेनरेटर प्लेटफॉर्म की सेवाएं भी बाधित रहीं।

यूजर को हुई परेशानी

बुधवार देर रात मेटा, फेसबुक, वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और थ्रेड्स के सभी ऐप ने काम करना बंद कर दिया। ऐप इस्तेमाल करते समय लोग तरह-तरह की शिकायतें करते नजर आए। किसी को मैसेज भेजने और रिसीव करने में दिक्कत हुई तो किसी को फीड अपलोड करने में। यूजर्स को 3 घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा भारत में लोगों ने रात करीब 11 बजे इन ऐप्स में दिक्कतों की शिकायत शुरू की। जानकारी के मुताबिक इसके बाद करीब 3 घंटे बाद इन ऐप्स पर सर्विस सामान्य हो गई। मेटा का आउटेज करीब 2 बजे ठीक हुआ।

यूजर ने की 70 हजार शिकायतें

डाउनडिटेक्टर के मुताबिक एक लाख से ज्यादा यूजर्स ने फेसबुक के आउटेज की शिकायत की। इसके अलावा इंस्टाग्राम को लेकर करीब 70 हजार शिकायतें की गईं। हजारों लोगों ने वॉट्सऐप में भी दिक्कतें बताईं। इस ऐप का सर्वर डाउन होने के बाद यूजर्स को मैसेज भेजने, पोस्ट करने, स्टेटस लगाने समेत कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, कुछ यूजर्स का ऐप बिल्कुल भी काम नहीं कर रहा था, जबकि कुछ ने इसके स्लो होने की शिकायत की।

जब व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक डाउन हुआ तो लोग एक्स पर इसकी शिकायत करते नजर आए। साथ ही, इस दौरान मीम्स की बाढ़ आ गई। लोगों ने तरह-तरह के फनी मीम्स पोस्ट किए और एक्स पर इन प्लेटफॉर्म के डाउन होने की शिकायत की।

Also Read- बोरवेल ने छीनी 5 साल के आर्यन की जान, 57 घंटे मौत से लड़ने के…

कपूर परिवार ने PM मोदी से किए ये सवाल, पुरानी यादें ताज़ा करते हुए सुनाया…

Advertisement