Saurabh Murder Case: कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने वृंदावन में मुस्कान मर्डर केस पर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि मइया आजकल धंधा बढ़िया है। शादी करो और महीने भर में तलाक का केस डाल दो। मोटी पार्टी रहेगी तो 1-2 करोड़ में सुलट जाएगा वरना 10-20 लाख तो मिल ही जायेंगे। ज्यादा लड़के ने तीन- पांच किया तो फिर ड्रम में मिलोगे।
अनिरुद्धाचार्य ने आगे कहा कि अपने पति को मार डाला और सीमेंट से ड्रमों में भरकर पैक करना शुरू कर दिया। आप अपने अच्छे से पति को मारकर एक पराये मर्द के साथ रंगरलियां मना रही हो। बताओ तुम्हारा दिमाग कहाँ खो गया? अगर नींव मजबूत है तो इमारत खड़ी रहेगी और अगर नींव कमजोर है तो बाहर से कितना भी प्लास्टर लगा लो कुछ नहीं होगा। हम सनातनियों का वेश हमारी शुद्धि ही तो है।
अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि पति की छाती में खंजर मारने वाली स्त्री कैसी रही होगी? खाने में नींद की गोलियां मिलाकर मर्डर कर देने वाली कैसी स्त्री होगी? सीमेंट भर देने वाली पत्नी कैसी स्त्री रही होगी? समाज में आजकल हो क्या रहा है। हम सनातनी तो चूहा भी नहीं मारते हैं तो फिर ऐसी निर्मम हत्या कैसे कर देते हैं। वो लड़की तो चरित्रहीन हो गई ना। गैर मर्द के साथ घूम रही है। पति को रास्ते से हटा दिया। सीमा माता को रावण ले गए था तो वो सोने के लंका में रहकर आ गईं लेकिन मन में राम रहे।