इंफाल। मणिपुर (Manipur) में 4 मई को महिलाओं के साथ हुई दरिंदगी का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस घटना की निंदा की है। इस बीच विपक्षी पार्टियों ने केंद्र सरकार पर हमला तेज कर दिया है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मणिपुर घटना पर कहा कि वीडियो देखकर ऐसा लगा कि यह कैसा देश है? जहां माताओं-बहनों की इज्जत के साथ खिलावाड़ हो रहा है। मेरा दिल परेशान है और भाजपा के नेता इसपर बात करने की बजाय हमें गाली दे रहे हैं। यह बहुत शर्मनाक है।
वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे इतिहास का काला अध्याय बताया। उन्होंने कहा, मणिपुर में लगभग 80 दिनों से अराजकता की स्थिति बनी हुई है, कल एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जो बयां नहीं किया जा सकता। आज जब लोकसभा सत्र प्रारंभ हो रहा था तब केंद्र ने चुप्पी तोड़ी और चुप्पी कैसे तोड़ी उसे पूरी दुनिया ने देखा। पीएम देश के विकास की बात करते हैं, दुनिया के अलग-अलग देशों में आपका भव्य स्वागत होता हैं लेकिन अपने ही देश में राज्य के अंदर गृह युद्ध छिड़ा हुआ है। इससे पहले भी दो राज्य आपस में लड़ चुके हैं। यह घटना देश के लिए और देश के इतिहास में एक काला अध्याय जोड़ने का काम करेगी।
संसद में धक्का-मुक्की पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सफाई में कहा, बीजेपी के सांसद…
ऐसे में भारत सरकार ने अश्लील कंटेंट प्रकाशित करने वाले कई ओटीटी प्लेटफॉर्म के खिलाफ…
एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें एक पति रिपोर्टर से अपनी बेबसी के बारे में…
सीरीज का तीसरा मैच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला गया, जो ड्रॉ रहा. इस मैच…
पेट से जुड़ी समस्याओं में गैस्ट्रिक, एसिडिटी और अपच की समस्याएं हो जाती हैं। पाचन…
गुरुवार का दिन हिंदू धर्म में भगवान विष्णु और देवगुरु बृहस्पति को समर्पित माना जाता…