मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, भगोड़ा आखिर कितने दिन भागेगा। कानून के हाथ लंबे होते हैं। दहशत फैलाने वालों के ऊपर कड़ी कार्यावाही होनी चाहिए। अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब सरकार को काफी लंबा समय लगा अगर इसकी गिरफ्तारी थोड़ा जल्दी होती तो अच्छा रहता।
अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कुछ लोग पंजाब का लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति खराब करने की कोशिश कर रहे थे, हमने उनके खिलाफ एक्शन लिया है। हम चाहते तो जिस दिन ये घटना हुई थी, उसी दिन भी पकड़ सकते थे, लेकिन हम नहीं चाहते थे कि राज्य में कोई खून खराबा या गोलीबारी हो।
पंजाब सीएम ने कहा कि हम 18 मार्च से अमृतपाल को ढूंढ़ रहे थे। पुलिस ने बड़ी संयम के साथ काम किया और सूचना मिलते ही एक्शन लिया गया है। अमृतपाल 36 दिन से फरार था, इस दौरान पंजाब में अमन- शांति कायम रही। हम एजेंडा पॉलिटिक्स नहीं करते हैं। पंजाब के भाईचारे पर हम आंच नहीं आने देंगे। इस दौरान सीएम ने कहा कि पंजाब के लोगों ने काले दिन देखे हैं, अब वैसी स्थिति नहीं होगी। अब पंजाब देश को लीड करेगा।
इसके अलावा मान ने कहा कि प्रदेश के साढ़े तीन करोड़ जनता की सुरक्षा हमारा फर्ज है, और इसे हम निभाते रहेंगे। मान ने बताया कि वो पूरी रात सो नहीं पाए क्योंकि पुलिस के ऑपरेशन की जानकारी लेते रहे। उन्होंने कहा कि मैं पूरी रात नहीं सोया, मैं हर 15 मिनट, आधा घंटे में पूछता रहता था। मैं नहीं चाहता था कि खून खराबा हो या लॉ एंड ऑर्डर खराब हो, लेकिन कोई बात नहीं साढ़े तीन करोड़ लोगों की नींद के लिए अपनी नींद गंवानी पड़े तो वो महंगी नहीं है।
इस दौरान आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी ने ये साबित कर दिया है कि पंजाब की आप सरकार कानून व्यवस्था के मामले में कोई समझौता नहीं करेगी। हमने दिखा दिया है कि पड़ने पर लोगों के लिए हम सख्त से सख्त कदम उठाने की भी हिम्मत रखते हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले एक महीनें में अमृतपाल के कई साथियों की गिरफ्तारी हुई, उसके ठिकानों में छापेमारी की गई। जिसके बाद अमृतपाल के पास सरेंडर करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा हुआ था, और अंत में उसे सरेंडर करना पड़ा। इस कार्रवाई के लिए हम पंजाब पुलिस को शुभकामनाएं देना चाहते है।
पंजाब पुलिस ने पूरी निष्ठा के साथ अपना काम किया है, इसके अलावा अधिकारियों ने काफी सूझबूझ का परिचय दिया हैं। अमृतपाल की गिरफ्तारी के दौरान कहीं पर एक कंकड़ नहीं चला मान जी की सरकार ने काफी परिपक्वता के साथ काम किया है। इस पूरी कार्रवाई के दौरान पंजाब के अमन चैन में किसी तरह की दिक्कत नहीं आई। इस दौरान पंजाब में किसी तरह की हिंसा देखने को नहीं मिली। ये साबित करता है कि जरूरत पड़ने पर पंजाब की आप सरकार जरूरी कार्रवाई करेगी और इस दौरान पंजाब की जनता का अमन-चैन और शांति भंग नहीं होने देगी।
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…