West Bengal Result, Inkhabar। बंगाल में पंचायत चुनाव के नतीजे आज आएंगे। इसके लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में टीएमसी आगे चल रही है। बता दें, पंचायत चुनाव के लिए बंगाल में 8 जुलाई को मतदान हुआ था। लेकिन चुनाव में हुई हिंसा के बाद चुनाव […]
West Bengal Result, Inkhabar। बंगाल में पंचायत चुनाव के नतीजे आज आएंगे। इसके लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरुआती रुझानों में टीएमसी आगे चल रही है। बता दें, पंचायत चुनाव के लिए बंगाल में 8 जुलाई को मतदान हुआ था। लेकिन चुनाव में हुई हिंसा के बाद चुनाव आयोग ने 10 जुलाई को 697 बूथों पर फिर से मतदान कराने का फैसला किया था। इस बीच सोमवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। उन्होंने पंचायत चुनाव के दौरान पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा के बारे में जानकारी दी।
शुरुआती रुझानों में बंगाल में ग्राम पंचायत की 63229 सीटों पर मतगणना हो रही है। इनमें 53 सीटों पर टीएमसी आगे चल रही है। वहीं भाजपा और कांग्रेस का अभी तक खाता भी नहीं खुला है। इसके अलावा पंचायत समिति की 9730 सीटों में 5 पर टीएमसी आगे चल रही है। इस बीच आज भी बंगाल में जबरदस्त तनाव का माहौल बना हुआ है। दिनहाटा में स्ट्रॉन्ग रूम के सामने बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प हुई है, मालदा में भी बवाल की खबर है।
आज दिल्ली से लौटने के बाद राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस पंचायत चुनाव की मतगणना का जायजा लेने के लिए निकले हुए है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बंगाल में बढ़ती हिंसा के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी। जो लोग भी हिंसा करते हैं, वे जिस दिन पैदा होंगे, उसी दिन उन्हें सजा दी जाएगी। सभी अधिकारी गुंडों और कानून तोड़ने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करेंगे।