Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • पश्चिम बंगाल : स्कूल में पढ़ रहे थे बच्चे, छत पर फटा बम, मचा हड़कंप

पश्चिम बंगाल : स्कूल में पढ़ रहे थे बच्चे, छत पर फटा बम, मचा हड़कंप

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ में एक स्कूल में अचानक बम फटने की घटना सामने आ रही है. ये बम उस दौरान फटा जब स्कूल चल रहा था. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. इस घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बम फटने […]

Advertisement
पश्चिम बंगाल : स्कूल में पढ़ रहे थे बच्चे, छत पर फटा बम, मचा हड़कंप
  • September 17, 2022 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के टीटागढ़ में एक स्कूल में अचानक बम फटने की घटना सामने आ रही है. ये बम उस दौरान फटा जब स्कूल चल रहा था. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. इस घटना को लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बम फटने से स्कूली छात्रों और शिक्षकों में दहशत फैल गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार टीटागढ़ के साउथ स्टेशन रोड स्थित फ्री इंडिया हाई स्कूल में यह बम फटा. इस स्कूल में शनिवार सुबह 11 बजे तक कक्षाएं चल रही थीं. अचानक, शिक्षकों और छात्रों ने स्कूल को छत पर धमाका सुनाई दिया.

जांच में जुटी पुलिस

बम फटने के तुरंत बाद ही स्थानीय पुलिस को सूचना दी है. छत पर सीढ़ियों के हिस्से में यह विस्फोट हुआ. विस्फोट से स्कूल की छत का एक बड़ा हिस्सा टूट चुका है. सूचना मिलने के तुरंत बाद टीटागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. विस्फोट के बाद तुरंत टूटे हुए टुकड़े बरामद किए गए हैं. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. अब तक यह बात स्पष्ट नहीं है कि स्कूल में ही बम रखा गया था या फिर स्कूल के बाहर से इस बम को फेंका गया था.

स्कूल की छत पर हुआ बम ब्लास्ट

यह स्कूल काफी घनी आबादी वाले इलाके में स्थित है. पुलिस विस्फोट को अंजाम देने वाले तत्वों की खोज में जुटी हुई है. धमाके के समय स्कूल में मौजूद शिक्षक खालिद तैयब ने बताया, “स्कूल में बहुत जोर से धमाका हुआ. उस समय हम स्टाफ रूम में बैठे थे. पहले तो हमें लगा कि बाहर कोई बम मारा गया होगा. इसके बाद जब में बाहर गया तो मैंने देखा की स्कूल से ही धुआं निकल रहा है. उसके बाद हम छत पर आए तो देखा कि चारों ओर बम छींटे बिखरे हुए थे. इन सभी को पुलिस ने बरामद कर लिया है. अगर लंच के दौरान विस्फोट होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

जानकारी के अनुसार यह धमाका सुबह 12:15 बजे हुआ था. इस हादसे में स्कूल की बिल्डिंग को नुकसान हुआ है लेकिन किसी छात्र या शिक्षक को चोट आने की खबर नहीं आई है.

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Advertisement