कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भाजपा के नेता राजू झा की शनिवार की शाम को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। अधिकारियों के मुताबिक बीजेपी नेता और व्यापारी राजू झा अपने कुछ साथियों के साथ कोलकाता जा रहे थे। इसी दौरान शक्तिगढ़ इलाके में एक हलवाई की दुकान के बाहर अज्ञात लोगों ने उनपर हमला कर दिया।
मामले पर वर्धमान एसपी कमनसीस सेन ने कहा कि, हत्या के दौरान राजू झा अपने तीन दोस्तों के साथ कोलकाता जा रहे थे। इसी दौरान उनके ऊपर अपराधियों ने हमला करते हुए उनकी हत्या कर दी। हत्या के कारणों का फिलहाल अभी तक पता नहीं चल पाया है। पूरे मामले की विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस के अनुसार घटना के बाद बीजेपी नेता को हमले के बाद अस्तपताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि उनके तीन दोस्तों का इलाज जारी है।
वहीं वारदात की सूचना मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया है। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि होटल व्यवसाय से जुड़े राजू झा पिछले विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे। उन्हें कोयला तस्करी मामले में भी गिरफ्तार किया गया था।
भाजपा नेता राजू झा की हत्या पर पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा कि, किसी पार्टी के नेता की हत्या हुई मुद्दा यह नहीं है। मुद्दा ये है कि पश्चिम बंगाल में दिन दहाड़े 5 लोगों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी। बीते दिनों हावड़ा में हुई हिंसा के बाद अब एक व्यक्ति की सरेआम हत्या यह प्रमाणित करता है कि राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…