Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Weather : दिल्ली समेत इन राज्यों में 5 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत

Weather : दिल्ली समेत इन राज्यों में 5 दिनों तक होगी झमाझम बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत

नई दिल्ली, Weather। भीषण गर्मी के बीच एक अच्छी खबर आई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होगी। इससे अधिकतम तापमान औसत से कम रहने का […]

Advertisement
Weather
  • April 27, 2023 5:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली, Weather। भीषण गर्मी के बीच एक अच्छी खबर आई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश होगी। इससे अधिकतम तापमान औसत से कम रहने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार इस समय दिल्ली में अधिकतम तापमान 35-37 डिग्री सेल्सियस के बीच चल रहा है। ऐसे में 3 मई तक रोजाना हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी यूपी के अलावा राजधानी लखनऊ में लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिलेगी। इस दौरान हल्के बादल छाए रहेंगे, जबकि 30 अप्रैल से 3 मई के बीच रोजाना हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। ऐसे में देश के ज्यादातर हिस्सों में अगले पांच दिनों तक बारिश होने वाली है।

मध्य भारत में भी बारिश

इसके अलावा मध्य भारत की बात करें तो अगले पांच दिनों तक मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है। वहीं पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ में 27 से 29 अप्रैल और छत्तीसगढ़ में 30 अप्रैल को ओले गिर सकते हैं। इसके अलावा दक्षिण भारत में भी बारिश देखने को मिलेगी। इस दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल में बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट मौसम विभाग के द्वारा जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार इस समय चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के रूप में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दक्षिण पाकिस्तान और पड़ोस के निचले और मध्य स्तर पर बना हुआ है। वहीं मध्य पाकिस्तान में भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन जारी है। इस वजह से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।

Advertisement