नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में बारिश होने के बाद मौसम सुहाना हो गया है। बता दें, दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश होने के बाद दिल्ली के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। दिल्ली के आईटीओ ,लक्ष्मी नगर ,कश्मीरी गेट में तेज बारिश रिकॉर्ड की गई है।
इस दौरान अचानक हुई बारिश से दिल्ली के जंतर मंतर में अलग नजारा देखने को मिला। यहां पर अलग-अलग प्रदर्शन कर रहे लोग बारिश से बचने के लिए बड़े-बड़े बैनर की शरण में आ गए। ऐसा ही हाल दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों के साथ हुआ।
मौसम विभाग की मानें तो 4 मई तक इसी तरह दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहाना रहने वाला है। दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में बारिश होने की भी संभावना जताई जा रही है। अगले कुछ दिनों में दिल्ली के मौसम में तापमान में भी गिरावट देखी जाएगी।
IMD के अनुसार मई महीनें में पंजाब हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों सहित देश के पश्चिमोत्तर और पश्चिम मध्य हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वेत्तर क्षेत्र केरल, आंध प्रदेश और दक्षिण कर्नाटक के कई हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है।
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…
नई दिल्ली:बढ़ती गंभीर वायु गुणवत्ता का मतलब यह भी है कि यह एक व्यक्ति के…