नई दिल्ली। आज दिल्ली में मौसम सुबह से ही सुहावना बना हुआ है। वहीं शनिवार और रविवार को हुई छिटपुट बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली है। दिल्ली में रविवार को पालम और आयानगर के साथ कई इलाकों में बारिश हुई है। इस कारण अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम दर्ज किया गया है। वहीं बारिश, बादल और ओलावृष्टि से मौसम में आए बदलाव के कारण दिल्ली एनसीआर में ठंड का एहसास फिर से लौट आया है। इसके अलावा भारत मौसम विज्ञान विभाग ने सोमवार को भी दिल्ली – एनसीआर को लेकर बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी के अनुसार दिल्ली और एनसीआर में सोमवार को भी हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा सोमवार की सुबह से बादल छाए रहेंगे। वहीं दिन में हल्की बारिश हो सकती है। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की गति से तेज हवा भी चल सकती है। आईएमडी ने कुछ जगहों पर ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई है। इसके अलावा मंगलावर को मौसम में कुछ सुधार हो सकता है। बुधवार को हल्की धूप निकलने की संभावना है। वहीं 24 मार्च को एक बार फिर से हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है।
बता दें. दिल्ली में रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक 2.9 एमएम बारिश दर्ज हुई थी। वहीं शाम को साढे पांच बजे तक 0.8 एमएम बारिश हुई। दिल्ली में सबसे ज्यादा बारिश आया नगर में दर्ज हुई। वहीं एनसीआर के गुरुग्राम में सुबह साढ़े आठ बजे तक 39.5 एमएम बारिश दर्ज हुई थी
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…