नई दिल्ली। दिल्ली समेत एनसीआर के इलाकों में बारिश होने के बाद मौसम काफी ज्यादा सुहाना हो गया है। इसके अलावा तापमान में भी काफी ज्यादा गिरवाट दर्ज की गई है। बता दें पिछले 3 दिनों से दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बारिश का दौर लगातार जारी है। जिसके कारण मई महीने में भी लोगों […]
नई दिल्ली। दिल्ली समेत एनसीआर के इलाकों में बारिश होने के बाद मौसम काफी ज्यादा सुहाना हो गया है। इसके अलावा तापमान में भी काफी ज्यादा गिरवाट दर्ज की गई है। बता दें पिछले 3 दिनों से दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में बारिश का दौर लगातार जारी है। जिसके कारण मई महीने में भी लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली हुई है।
मौसम विभाग की मानें तो 4 मई तक इसी तरह दिल्ली एनसीआर का मौसम सुहाना रहने वाला है। जिसके कारण अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में गर्मी से राहत मिलती रहेगी।
IMD के अनुसार मई महीनें में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों सहित देश के पश्चिमोत्तर और पश्चिम मध्य हिस्सों में सामान्य या सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। इसके अलावा पूर्वेत्तर क्षेत्र केरल, आंध प्रदेश और दक्षिण कर्नाटक के कई हिस्सों में सामान्य से कम बारिश होने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है।