Weather: दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहावना, गर्मी से मिली राहत

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर में बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। बता दें, इससे पहले मौसम विभाग ने आज सुबह दिल्ली के आसपास के इलाकों में हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की आशंका जताई थी। कल दिनभर मौसम खुला रहा, ऐसे में लग रहा था कि बारिश की विदाई हो गई है। लेकिन सुबह अचानक बारिश होने लगी। हालांकि मौसम विभाग ने सोमवार के बाद एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी की भविष्यवाणी की है। जिसके बाद अब धीरे-धीरे गर्मी सताने लगेगी।

सोमवार से बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग के अनुसार अब तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है। दिल्ली में पांच जून को अधिकतम तापमान 39 डिग्री, सात जून को 40 डिग्री और नौ जून को 42 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। इसके बाद तापमान में और बढ़ोतरी हो सकती है।

Tags

delhidelhi news in hindiLatest Delhi News in Hindirain delhi ncrWestern Disturbance
विज्ञापन