नई दिल्ली: यूक्रेन पर इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल दागने के बाद अब रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका और नॉटो देशों को हमले की धमकी है. देश के नाम अपने संबोधन में पुतिन ने कहा है कि यूक्रेन की मदद करने वाले देशों के सैन्य ठिकानों पर भी हम हमला करेंगे.
बता दें कि रूस और यूक्रेन के युद्ध में पहली बार इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का इस्तेमाल हुआ. बीते दिनों रूसी सेना ने यूक्रेन पर इंटरकॉन्टिनेंटल मिसाइलों से हमलों किया. आईसीबीएम मिसाइलें 5 हजार से ज्यादा किलोमीटर तक निशाना बना सकती हैं. इन मिसाइलों का इस्तेमाल परमाणु हथियार को लॉन्च करने के लिए किया जाता है.
इससे पहले मंगलवार को यूक्रेन ने रूस पर मिसाइल से हमला किया था. दो साल से जारी युद्ध के बीच यह मिसाइल हमला कोई मामूली हमला नहीं है. इस हमले के बाद अब परमाणु युद्ध की संभावना बढ़ गई है. मालूम हो कि रूस ने यूक्रेन को स्पष्ट चेतावनी दी थी कि वह अमेरिका की दी हुई मिसाइल का इस्तेमाल युद्ध में न करे. लेकिन यूक्रेन ने रूस की चेतावनी को नजर अंदाज कर उसके खिलाफ अमेरिकी मिसाइल से हमला कर दिया है.
वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति के इस फैसले पर रूस की ओर से भी प्रतिक्रिया आ गई है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कार्यालय ने यूक्रेन को चेतावनी दी है कि अगर अमेरिकी हथियारों से उसपर हमला किया गया तो इसे युद्ध में नाटो का सीधा दखल माना जाएगा. रूस ने यह भी कहा है कि अगर यूक्रेन ने ये मिसाइल दागी तो उसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा और जरूरत पड़ती है तो रूस परमाणु हथियारों का भी इस्तेमाल करेगा.
राष्ट्रपति बनते ही ट्रंप खत्म करवा देंगे रूस-यूक्रेन युद्ध! सर्वे में लोगों ने कह दी बड़ी बात
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…