नई दिल्ली: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के चार साल के बाद फिर से सत्ता में वापसी पर ईरान की ओर से बड़ा बयान आया है. ईरान ने अमेरिका को एक संदेश भेजा है. इस संदेश में ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने कहा है कि हम डोनाल्ड ट्रंप की हत्या नहीं करना चाहते हैं. मीडिया […]
नई दिल्ली: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के चार साल के बाद फिर से सत्ता में वापसी पर ईरान की ओर से बड़ा बयान आया है. ईरान ने अमेरिका को एक संदेश भेजा है. इस संदेश में ईरानी सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई ने कहा है कि हम डोनाल्ड ट्रंप की हत्या नहीं करना चाहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान ने थर्ड पार्टी के जरिए अमेरिका तक यह संदेश पहुंचाया है.
बताया जा रहा है कि ईरान ने अपने संदेश में कहा है कि वह अमेरिका से तनाव को कम करने की कोशिश कर रहा है. बता दें कि सितंबर महीने में अमेरिकी अधिकारियों ने ईरान पर बड़ा आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि ईरान डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रच रहा है. इसके बाद जो बाइडेन प्रशासन ने ईरान को चेतावनी दी थी. बाइडेन प्रशासन ने कहा था कि अगर ट्रंप की हत्या का कोई भी प्रयास ईरान की ओर से किया जाता है तो उसे एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा.
गौरतलब है कि अमेरिकी अधिकारियों ने आरोप लगाया कि ईरान, डोनाल्ड ट्रंप की हत्या कर साल 2020 में हुए ड्रोन हमले का बदला लेना चाहता है. मालूम हो कि 2020 में अमेरिका ने सीरिया में ड्रोन अटैक किया था. इस हमले में ईरान के सैन्य कमांडर जनरल कासिम सुलेमानी की मौत हो गई थी. अमेरिकी सेना ने ट्रंप से निर्देश मिलने के बाद यह हमला किया था.
अमेरिका में सरकारी कर्मचारियों की शामत आई! जल्द ही जाने वाली है हजारों की नौकरी