नई दिल्ली: कनाडा में खालिस्तानी प्रदर्शन बढ़ते ही जा रहे हैं। कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कनाडा के श्वेत नागरिकों को “घुसपैठिए” कह रहे हैं और उनसे देश छोड़ने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में खालिस्तानी समर्थक कनाडा के नागरिकों को इंग्लैंड […]
नई दिल्ली: कनाडा में खालिस्तानी प्रदर्शन बढ़ते ही जा रहे हैं। कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे कनाडा के श्वेत नागरिकों को “घुसपैठिए” कह रहे हैं और उनसे देश छोड़ने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में खालिस्तानी समर्थक कनाडा के नागरिकों को इंग्लैंड और यूरोप वापस जाने की सलाह देते नजर आ रहे हैं। यह घटना ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में नगर कीर्तन के दौरान हुई।
वीडियो में खालिस्तानी समर्थक यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि “कनाडा हमारा है” और श्वेत लोगों को “यूरोप और इजराइल वापस लौट जाना चाहिए।” इस वीडियो को स्थानीय पत्रकार डेनियल बोर्डमैन ने ‘एक्स’ पर शेयर किया है, जिसमें दो मिनट की क्लिप में दावा किया गया है कि खालिस्तानी समर्थकों ने कनाडा पर स्वामित्व का दावा करते हुए कनाडा के श्वेत नागरिकों को “घुसपैठिए” कहा।
वीडियो में कनाडा के झंडे की जगह खालिस्तान के झंडे लहराते नजर आ रहे हैं। प्रदर्शनकारी खुलेआम मांग कर रहे हैं कि कनाडा पर उनका अधिकार है। इस विवादित घटना ने कनाडा में खालिस्तानी आंदोलन को लेकर नई बहस को जन्म दे दिया है, जहां यह आंदोलन पहले से ही सरकार और आम जनता के बीच चिंता का विषय बना हुआ है।