Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • शिक्षा घोटाला: CBI कोर्ट ने खारिज की पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका, न्यायिक हिरासत बढ़ी

शिक्षा घोटाला: CBI कोर्ट ने खारिज की पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका, न्यायिक हिरासत बढ़ी

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के शिक्षा भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. बीते कई महीनों से वो हवालात के पीछे हैं. उन्हें जमानत नहीं मिल पा रही है. ऐसे में, अब एक बार फिर पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. इस बार […]

Advertisement
  • November 28, 2022 6:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कोलकाता. पश्चिम बंगाल के शिक्षा भर्ती घोटाले में पार्थ चटर्जी की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. बीते कई महीनों से वो हवालात के पीछे हैं. उन्हें जमानत नहीं मिल पा रही है. ऐसे में, अब एक बार फिर पार्थ चटर्जी की जमानत याचिका खारिज कर दी गई है. इस बार सीबीआई की विशेष अदालत ने ये याचिका खारिज की है और उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ा दिया है.

बता दें जुलाई के महीने में पार्थ चटर्जी को ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया था, पार्थ की गिरफ्तारी अर्पिता मुखर्जी की गिरफ्तारी के बाद हुई थी. बता दें अर्पिता के दो घरों पर छापेमारी की गई जिसमें 50 करोड़ कैश और 5 करोड़ का सोना बरामद हुआ था.
वहीं पार्थ की गिरफ्तारी के बाद ममता ने उन्हें सभी पदों से बर्खास्त कर दिया था और पार्थ चटर्जी के उद्योग और अन्य विभागों को अपने पास रख लिया था. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के अनुसार, चटर्जी की करीबी अर्पिता मुख़र्जी के अपार्टमेंट से करीब 50 करोड़ रुपये नकद और सोना बरामद किया गया था. इसके अलावा कुछ संपत्तियों तथा विदेशी मुद्रा से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए गए थे.

मध्य प्रदेश: भारत जोड़ो यात्रा में साइकिल चलाते दिखे राहुल गांधी, कल चलाई थी बाइक

राहुल गांधी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा- ‘मेरी इमेज खराब करने में लगा दिए हजारों करोड़’

Tags

Advertisement