Maharashtra: नासिक में गहराया जल संकट, जान जोखिम में डालकर कुएं से निकाला जा रहा पानी

मुंबई। देश के कई हिस्सों में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसी बीच एक बार फिर महाराष्ट्र के नासिक में जल सकंट देखने को मिल रहा है। बता दें, महाराष्ट्र के कई इलाके इस समय पानी के सकंट से जूझ रहे है। पानी को लाने के लिए महिलाओं को कई किलोमीटर का लंबा सफर तय करना पड़ता है।

जान जोखिम में डालकर निकाला जा रहा पानी

अभी कुछ समय पहले नासिक के पेठ गांव में तेज गर्मी के बीच कुएं के भीतर जाकर पानी भरने का वीडियो सामने आया था। अब इसी बीच नासिक के ही एक अन्य वेलपाड़ा गांव की फोटो सामने आई है, जिसमें महिलाओं को हर दिन 2 से 3 किलोमीटर चलकर पीने का पानी भरने के लिए कुएं तक आना पड़ता है। इसके अलावा कुएं से पानी को निकालने के लिए भी महिलाओं को अपनी जान को जोखिम में डालना पड़ता हैं।

#WATCH | Maharashtra: Due to water crisis, women in Nashik's Peint village, descent into a well to fetch water (17/05) pic.twitter.com/61xS8MSJKd

— ANI (@ANI) May 18, 2023

सरपंच ने क्या कहा ?

वहीं पानी की समस्या को लेकर वेलपाड़ा की सरपंच ने बताया कि, यहां सभी गांवों में पानी की समस्या है मगर वेलपाड़ा गांव में समस्या काफी ज्यादा गंभीर है। यहां जो पानी नल से आता है, वो भी खराब है। जिसके कारण सभी महिलाओं को समस्या का सामना करना पड़ता है, उन्हें दूर-दूर के इलाकों से पानी लाना पड़ता है। हम लोगों की प्रशासन से विनती है कि पानी की इस समस्या को खत्म किया जाए।

समस्या का किया जाएगा समाधान

वहीं पानी के सकंट को लेकर विधायी परिषद के सदस्य श्रीकांत तारा ने भी चिंता जताते हुए कहा कि, नासिक में पानी की समस्या सच में काफी बड़ी और पुरानी है। मगर शासन और प्रशासन मिलकर समस्या का समाधान ढूंढ रही है। जल्द ही आदिवासी बंधु और जनसामान्यों के पानी के संकट को दूर किया एगा। इसमें प्रशासन पूरी ताकत से लगा हुआ है।

Tags

maharashtraMaharashtra nashikMaharashtra Newsmaharasta nashik water crisismumbai newsvelpada village nashikwater crisis in Maharashtrawater crisis in Maharashtra villageनासिक जल सकंटनासिक में जल सकंटपानी की समस्यावेलपाड़ा गांव
विज्ञापन