नई दिल्ली। इस साल वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है. क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन भारत में अक्टूबर नंवबर में होगा. वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. अब टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर वसीम जाफर ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारत के 15 सदस्यीय टीम […]
नई दिल्ली। इस साल वनडे वर्ल्ड कप होने वाला है. क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट का आयोजन भारत में अक्टूबर नंवबर में होगा. वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. अब टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर वसीम जाफर ने इस बड़े टूर्नामेंट के लिए भारत के 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है.
वनडे वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब कुछ ही महीनों का समय बचा है. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर वसीम जाफर ने भारत की अपनी 15 सदस्यीय टीम चुनी है.
जाफर ने अपनी 15 सदस्यीय टीम में ओपनर की भूमिका के लिए कप्तान रोहित शर्मा, शिखर धवन और शुभमन गिल को जगह दी है. धवन को उन्होंने बैकअप के रूप में रखने की बात कही है. विराट कोहली को नंबर तीन और श्रेयस अय्यर को नंबर 4 पर उन्होंने रखा है.
टीम में पाचंवे नंबर के लिए जाफर ने केएल राहुल और हार्दिक को 6वें स्थान पर रखा है. ऑलराउंडर के तौर पर जाफर ने रविंद्र जडेजा(7), अक्षर पटेल(8) को रखा है. कुलदीप यादव(9) स्पीनर के तौर पर खेलेंगे. प्लेइंग-11 में बुमराह(10) वहीं शमी और सिराज में से कोई एक रहेगा.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन और शार्दुल ठाकुर.