Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • वक्फ ने हड़पी गरीब हिन्दू-मुस्लिमों की जमीन… सर्वे में भड़के लोग

वक्फ ने हड़पी गरीब हिन्दू-मुस्लिमों की जमीन… सर्वे में भड़के लोग

नई दिल्ली: वक्फ संशोधन बिल को लेकर सियासत जारी है. इस बीच iTV नेटवर्क ने वक्फ मामले को लेकर एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…. 1. वक्फ बोर्ड पर आरोप है कि उसने गरीब हिन्दू मुस्लिम और सरकारी जमीनें हड़पी हैं,आपकी राय A. हां- 75% B. नहीं- 25% संबंधित खबरें अजित […]

Advertisement
  • November 25, 2024 10:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 month ago

नई दिल्ली: वक्फ संशोधन बिल को लेकर सियासत जारी है. इस बीच iTV नेटवर्क ने वक्फ मामले को लेकर एक सर्वे किया है. आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे….

1. वक्फ बोर्ड पर आरोप है कि उसने गरीब हिन्दू मुस्लिम और सरकारी जमीनें हड़पी हैं,आपकी राय

A. हां- 75%

B. नहीं- 25%

C. कह नहीं सकते- 00%

2. PM के अनुसार संविधान में वक्फ बोर्ड का कोई स्थान नहीं है लेकिन कांग्रेस ने वक्फ बोर्ड की व्यवस्था बनाई, आपकी राय

A. कांग्रेस का संविधान निर्माताओं के साथ धोखा- 32%

B. कांग्रेस का वोट के लिए- 21%

तुष्टिकरण- 16%

C. कांग्रेस ने ठीक किया- 27%

D. कह नहीं सकते- 4%

3. PM मोदी ने कहा कि 2014 में जाते-जाते कांग्रेस ने दिल्ली के आसपास की अनेक संपत्तियां वक्फ बोर्ड को सौंप दी, आपकी राय?

A. हां- 74%

B. नहीं- 25%

C. कह नहीं सकते-1%

4. मुस्लिम विरोध के कारण वक्फ पर क्या टीडीपी और जेडीयू सरकार का साथ देगी?

A. हां- 73%

B. नहीं- 21%

C. कह नहीं सकते- 6%

5. वक्फ संशोधन क्या संसद के इस मौजूदा सत्र में पास हो जाना चाहिए

A. सही- 78%

B. गलत- 21%

C. कह नहीं सकते- 1%

6. वक्फ संशोधन विधेयक में राज्य के बोर्ड में गैर मुस्लिम को सदस्य बनाने का प्रस्ताव है, आपकी राय

A. सही- 70%

B. गलत- 28%

C. कह नहीं सकते- 2%

Advertisement