Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के पक्ष में पड़े 269 वोट, जेपीसी को भेजा गया विधेयक

‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के पक्ष में पड़े 269 वोट, जेपीसी को भेजा गया विधेयक

एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर चर्चा और उसे पारित करने के लिए मतदान हो चुका है। गृह मंत्री अमित शाह ने 'वन नेशन, वन इलेक्शन' पर कहा है कि अब यह विधेयक ज्वाइंड  पार्लियामेंट्री कमेट (जेपीसी) को सौंपा जाएगा।

Advertisement
‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ के पक्ष में पड़े 269 वोट, जेपीसी को भेजा गया विधेयक
  • December 17, 2024 2:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 hours ago

नई दिल्लीः संसद के शीतकालीन सत्र में आज (17 दिसंबर 2024) दोनों सदनों की कार्यवाही महत्वपूर्ण है। लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने लोकसभा में ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ विधेयक पेश किया। एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक पर चर्चा और उसे पारित करने के लिए मतदान हो चुका है। वोटिंग के बाद को यह विधेयक ज्वाइंड पार्लियामेंट्री कमेट (जेपीसी) को भेजा गया है।

पहली बार लोकसभा में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग 

पहली बार लोकसभा में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग हुई है। स्पीकर ने बताया कि प्रस्ताव के पक्ष में 269 और विपक्ष में 198 वोट पड़े। बहुमत प्रस्ताव के पक्ष में है। इसके बाद कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बिल सदन में पेश कर दिया। इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।  कुल 369 सदस्यों ने अपने वोट डाले हैं। इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने आपत्ति जताई। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अगर उन्हें कोई आपत्ति है तो पर्ची देकर बताएं। इस पर स्पीकर ने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि अगर किसी सदस्य को ऐसा लगता है तो वह पर्ची के जरिए भी अपने वोट को संशोधित कर सकता है।

पर्ची बांटी गई

अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आपको प्रक्रिया भी बताई जाएगी। नई संसद में पहली बार मतदान हो रहा है, इसलिए इसमें कुछ समस्याएं आ सकती हैं। हम संशोधन की भी अनुमति देंगे। महासचिव आपको पूरी प्रणाली बताएंगे और यह भी बताएंगे कि अगर गलती से गलत बटन दब गया तो आप पर्ची से दोबारा अपना वोट सही कर सकते हैं। इसके बाद लोकसभा के महासचिव ने सदस्यों को पूरी प्रक्रिया बताई।

Also Read- अमित शाह बोले सरकार ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ विधेयक JPC को सौंपेगी

पाकिस्तान के इस शख्सियत ने कहा ‘बौनों के बीच तनकर खड़ी हुईं प्रियंका गांधी’ और किसी में हिम्मत है क्या!

Advertisement