West Bengal Panchayat Election। पश्चिम बंगाल में पंचायत की 73 हजार से अधिक सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले बंगाल पंचायत चुनाव को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बंगाल में 928 जिला परिषदों, 9730 पंचायत समितियों और 63229 ग्राम पंचायत सीटों के लिए ये मतदान हो […]
West Bengal Panchayat Election। पश्चिम बंगाल में पंचायत की 73 हजार से अधिक सीटों के लिए मतदान शुरू हो गया है। 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले बंगाल पंचायत चुनाव को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बंगाल में 928 जिला परिषदों, 9730 पंचायत समितियों और 63229 ग्राम पंचायत सीटों के लिए ये मतदान हो रहा है। वही पंचायत चुनाव में मतदाताओं कुल संख्या 5.67 करोड़ है। इस बीच मतदान से पहले ही मुर्शिदाबाद में टीएमसी- भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है। इस हिंसा में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।
मतदान शुरू होने से पहले मुर्शिदाबाद के डोमकल में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई इस दौरान गोली चलने की भी सूचना है। गोलीबारी में तृणमूल कांग्रेस के दो कार्यकर्ता सोहेल राणा और अमरुल विश्वास को गोली लगी है। फिलहाल दोनों को मुर्शिदाबाद के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं।
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनावों को शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद राज्य में केंद्रीय बलों के करीब 83 हजार जवानों को तैनात किया गया है। केंद्रीय बलों के साथ ही 19 राज्यों की सशस्त्र पुलिस भी बंगाल में तैनात है, जिन्हें चुनाव के दौरान सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है।
इस बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने मतदान केंद्रों का दौरा किया और मतदाताओं और उम्मीदवारों से मुलाकात कर उनसे बातचीत भी की। इस दौरान सीपीआईएम उम्मीदवारों ने राज्यपाल को रोक अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया।
#WATCH | West Bengal Panchayat election | On his way to a polling booth in Basudebpur of North 24 Parganas, Governor CV Ananda Bose stopped by a few CPI(M) candidates as they share their various issues with him.
Governor stops and listens to them. pic.twitter.com/B7o4fwTWKC
— ANI (@ANI) July 8, 2023