मुंबई। Maharashtra के अकोला में शनिवार शाम मामूली विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। एक वीडियो में कथित तौर पर दो समूहों के सदस्यों को एक-दूसरे पर पथराव करते और वाहनों को आग लगाते हुए देखा जा सकता है। हिंसा की सूचना मिलने के बाद सभी अधिकारियों ने मोर्चा संभालते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया।
घटना के बाद प्रशासन द्वारा इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लगा दी गई है। वहीं घटना को लेकर अकोला की कलेक्टर नीमा अरोड़ा ने कहा कि अकोला के ओल्ड सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो समूहों के आपस में भिड़ने की सूचना मिली थी, भीड़ ने कुछ गाड़ियों को नुकसान भी पहुंचाया था। उन्होंने कहा कि हिंसा की घटना को देखते हुए शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार ये हिंसा शनिवार शाम को इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट को लेकर हुई थी, इसके चलते कई लोग इकट्ठा होकर पुलिस थाने में पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने इस मामले में केस भी दर्ज किया। इसी बीच पुलिस स्टेशन पहुंची भीड़ बेकाबू हो गई और गाड़ियों की तोड़फोड़ करना शुरू कर दी। इसके बाद भीड़ ने लगातार पथराव करने के साथ ही गाड़ियों में आग भी लगा दी। इस दौरान एक दूसरा ग्रुप भी सामने आ गया और एक घंटे तक दोनों पक्षों के बीच पथराव होता रहा। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अन्य जिलों से भारी पुलिस बल बुलाया गया।
वहीं पुलिस ने स्थिति को काबू में लाने के लिए आंसू गैस के गोले का भी इस्तेमाल किया। बता दें, पुलिस की दो कंपनियों ने दंगाइयों की पहचान कर उन्हें पकड़ना शुरू कर दिया है। एडिनशन एसपी मोनिका राउत ने बताया कि इस मामले में अब तक पुलिस ने 15 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं 7 से 8 वाहनों में तोड़फोड़ की गई है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…