कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं। इस बीच एक बार फिर मुर्शिदाबाद में तृणमूल और सीपीएम के समर्थकों के बीच झड़प की खबर सामने आई है। इसके अलावा टीएमसी समर्थकों के द्वारा बंगाल के राज्यपाल को सिलीगुड़ी में काले झंडे भी दिखाए गए है। डोमकोल में भड़की हिंसा […]
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं। इस बीच एक बार फिर मुर्शिदाबाद में तृणमूल और सीपीएम के समर्थकों के बीच झड़प की खबर सामने आई है। इसके अलावा टीएमसी समर्थकों के द्वारा बंगाल के राज्यपाल को सिलीगुड़ी में काले झंडे भी दिखाए गए है।
जानकारी के अनुसार बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के डोमकोल में प्रचार-प्रसार करने के दौरान तृणमूल और सीपीआई (एम) के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। मामले को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि सीपीआई (एम) के उम्मीदवार डोमकोल में प्रचार कर रहे थे। इस बीच तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने सीपीआई (एम) पर भीड़ को उकसाकर माहौल खराब करने का आरोप लगाया। तनाव इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों पार्टियों के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान टीएमसी के कार्यकर्ताओं द्वारा बम भी फेंके गए है। इसके अलावा हिंसा के भड़कने पर टीएमसी के समर्थकों के द्वारा फायरिंग भी की गई है। हिंसा के बाद टीएमसी के चार कार्यकर्ताओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं तृणमूल के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने सिलीगुड़ी में राज्यपाल सीवी आनंद बोस को काले झंडे दिखाए है। बंगाल की राज्यपाल इस समय उत्तरी बंगाल के दौरे पर थे। जहां वह अलग-अलग विश्वविद्यालयों के वाइस चांसलर्स से मिल रहे थे। इसी दौरान जब वह नॉर्थ बंगाल यूनिवर्सिटी गए तो वहां उन्हें टीएमसी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए इसके अलावा राज्यपाल के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।