दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही फूट-फूटकर रोने लगीं विनेश, मुँह से नहीं निकल रही थी आवाज

दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही फूट-फूटकर रोने लगीं विनेश, मुँह से नहीं निकल रही थी आवाज Vinesh started crying bitterly as soon as she reached Delhi airport, no voice was coming out of her mouth.

Advertisement
दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही फूट-फूटकर रोने लगीं विनेश, मुँह से नहीं निकल रही थी आवाज

Aprajita Anand

  • August 17, 2024 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक से दिल्ली लौटी भारत की बेटी. भारतीय पहलवान विनेश फोगाट का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत किया गया. वह भावुक हो गईं और रोने लगीं. उन्हें पेरिस ओलंपिक में एक कठिन स्थिति का सामना करना पड़ा जब आधिकारिक वजन के दौरान 100 ग्राम अधिक वजन पाए जाने के बाद उन्हें 50 किलोग्राम स्वर्ण पदक मैच से अयोग्य घोषित कर दिया गया.

दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची विनेश

शनिवार को विनेश फोगाट के भारत आगमन को देखते हुए दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा बढ़ा दी गई. उनके समर्थक बड़ी संख्या में जुटेंगे, इसे ध्यान में रखते हुए पुलिसकर्मी तैनात किये गये थे. पहलवान ने अपनी व्यक्तिगत निराशा को भारत में महिलाओं के अधिकारों के लिए काफी हद तक संघर्ष से जोड़ते हुए ओलंपिक पोडियम तक नहीं पहुंचने पर गहरा दुख व्यक्त किया था, जिसका उन्होंने पूर्व कुश्ती महासंघ प्रमुख के खिलाफ अपने विरोध में समर्थन किया था.

2.7 किलोग्राम अतिरिक्त वजन

सेमीफाइनल के बाद 2.7 किलोग्राम ज्यादा वजन था. हमने एक घंटा बीस मिनट तक एक्सरसाइज की, लेकिन फिर भी 1.5 किलो वजन रह गया. 50 मिनट तक सॉना के बाद उन पर पसीने की एक भी बूंद नजर नहीं आई। कोई विकल्प नहीं बचा था, और आधी रात से सुबह 5:30 बजे तक, वह दो-तीन मिनट के आराम के साथ, एक समय में लगभग तीन-चौथाई घंटे तक विभिन्न कार्डियो मशीनों और कुश्ती चालों पर काम करती थी. वह फिर शुरू हो गई. विनेश गिर गई, लेकिन किसी तरह हमने उसे उठाया और उसने सौना में एक घंटा बिताया. काफी कोशिशों के बाद भी उनका वजन कम नहीं हुआ।

Also read…

हड़ताल पर गए भगवान, क्या हैं प्रर्दशन कर रहे डॉक्टरों की 5 मांगें

Advertisement