नई दिल्ली. इस समय देश दुनिया में जिन शख्सियतों की चर्चा हो रही है उसमें महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat ) काफी ऊपर है. भारत में तो कुछ इस तरह का माहौल बन गया है कि विनेश को हरहाल में सिल्वर दो. 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से महिला फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम […]
नई दिल्ली. इस समय देश दुनिया में जिन शख्सियतों की चर्चा हो रही है उसमें महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat ) काफी ऊपर है. भारत में तो कुछ इस तरह का माहौल बन गया है कि विनेश को हरहाल में सिल्वर दो. 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से महिला फ्रीस्टाइल 50 किलोग्राम कुश्ती के फाइनल से वह बाहर हो गईं थीं. अब ये पूरा मामला पंचाट न्यायालय CAS के सामने हैं जो कल फैसला सुना सकता है.
भारतीय ओलंपिक संघ और विनेश फोगाट की ओर से हरीश साल्वे पैरोकारी कर रहे हैं. ये वही साल्वे हैं जिन्होंने कुलभूषण जाधव के केस को इंटरनेशनल कोर्ट में लड़ा था. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक हरीश साल्वे ने कुश्ती प्रतियोगिता के आयोजन स्थल चैंप डे मार्स एरिना और एथलीट विलेज की दूरी को विनेश की विफलता का सबसे बड़ा कारण बताया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि 100 ग्राम की अधिकता फोगाट के वजन का 0.1- 0.2 फीसद है. गर्मी के मौसम में मानव शरीर में जो क्रियाएं होती हैं, पानी अधिक जमा होता है उसकी वजह से भी ऐसा हो सकता है. एक तर्क यह भी दिया गया है कि एथलीट ने एक ही दिन में तीन बार प्रतिस्पर्धा की थी लिहाजा मांसपेशियों के बढ़ने के कारण भी हो सकता है.
वकील ने धोखाधड़ी की आशंका से इनकार किया है, साथ ही अधिक भोजन करने की बात को दो टूक खारिज कर दिया है.अब पूरा मामला कोर्ट में है और उसे फैसला सुनाना है. इस बीच भारत में विनेश फोगाट पर जमकर सियासत हो रही है और हरियाणा सरकार ने पहले ही सिल्वर मेडल जीतने वाले को जो इनाम दिया जाता है उसे देने का ऐलान कर दिया है. पीएम मोदी ने भी इस मामले का संज्ञान लिया था, उसके बाद यह मामला ट्रिब्यूल तक पहुंचा.
यही भी पढ़ें-