विनेश फोगाट ने की मांग- सभी पदों से हटाए जाएं बृजभूषण शरण सिंह

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर में भारतीय पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं। वो सरकार से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब इस मामले में महिला पहलवान विनेश फोगाट ने सरकार से मांग की है।

राजनीतिक दलों का मिल रहा है समर्थन

महिला पहलवान विनेश फोगाट से मांग की है कि, आरोपी बृजभूषण शरण सिंह को सभी पदों से हटाया जाए। बता दें कि पहलवान दूसरी बार भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोले हैं। अब प्रोटेस्ट कर रहे कई पहलवानों को कई राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिल रहा है।

पहलवानों से मिलेंगे दिल्ली सीएम केजरीवाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना-प्रदर्शन जारी है। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जारी इस धरने का विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने समर्थन किया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी कल यानी शनिवार को पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर पहुंचेंगे। सीएम केजरीवाल से पहले आज दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी आज जंतर-मंतर पर विरोध कर रहे पहलवानों से मिलेंगे।

दूसरी बार धरने पर बैठे हैं पहलवान

बता दें कि दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों का ये दूसरा धरना है, इससे पहले जनवरी महीने में भी पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दिया था। 18 जनवरी 2023 को कुश्ती महासंघ और पहलवानों के बीच ये विवाद सबके सामने आया था, जब जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया समेत कई दिग्गज पहलवान जुटे थे। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे और उन्हें पद से हटाने की मांग की थी। खेल मंत्रालय द्वारा जांच कमेटी गठित किए जाने के बाद उन्होंने अपना धरना खत्म किया था। लेकिन WFI अध्यक्ष के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर पहलवान एक बार फिर धरने पर बैठ गए हैं।

Tags

Brij Bhushan Sharan SinghBrij Bhushan Sharan Singh NewsDelhi NewsDelhi Wrestler Protestvinesh phogat
विज्ञापन