• होम
  • Breaking News Ticker
  • VIDEO: बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पति दीपक हुड्‌डा से थाने में की मारपीट, गला दबाया, फिर जो हुआ…

VIDEO: बॉक्सर स्वीटी बूरा ने पति दीपक हुड्‌डा से थाने में की मारपीट, गला दबाया, फिर जो हुआ…

हिसार की पूर्व विश्व चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है महिला पुलिस थाने में उनके पति और पूर्व भारतीय कबड्‌डी कप्तान दीपक हुड्‌डा के साथ हुई हाथापाई. 15 मार्च को हुई इस घटना का 1.5 मिनट का वीडियो सोमवार को वायरल हो गया.

Hisar Boxer Saweety Bura
inkhbar News
  • March 24, 2025 9:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 days ago

Hisar Boxer Saweety Bura: हिसार की पूर्व विश्व चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह है महिला पुलिस थाने में उनके पति और पूर्व भारतीय कबड्‌डी कप्तान दीपक हुड्‌डा के साथ हुई हाथापाई. 15 मार्च को हुई इस घटना का 1.5 मिनट का वीडियो सोमवार को वायरल हो गया. जिसमें स्वीटी दीपक का गला दबाती और उन्हें झिंझोड़ती नजर आ रही हैं. यह घटना तब हुई. जब थाने में दोनों के बीच चल रहे विवाद पर चर्चा हो रही थी. इस वीडियो के आधार पर हिसार पुलिस ने स्वीटी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है.

वायरल वीडियो-स्वीटी का आक्रामक रूप

वीडियो में स्वीटी बूरा बेहद गुस्से में दिख रही हैं. वह थाने में मौजूद लोगों के सामने दीपक हुड्‌डा का गला पकड़कर उन्हें हिलाती हैं और चिल्लाती हैं. वहां मौजूद लोग जब दीपक को छुड़ाने की कोशिश करते हैं. तब भी स्वीटी तेज आवाज में उंगली दिखाकर उनसे बहस करती नजर आती हैं. वीडियो में साफ दिख रहा है कि स्वीटी का व्यवहार बेहद उग्र था. इससे पहले 23 मार्च को प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वीटी ने दावा किया था कि ‘थाने में कोई मारपीट नहीं हुई’ और पुलिस दीपक के साथ मिली हुई है. लेकिन यह वीडियो उनके दावे को झुठलाता है.

वीडियो में कौन-कौन मौजूद

वायरल फुटेज में थाने के कमरे में सात लोग दिखाई दे रहे हैं. स्वीटी बूरा सफेद ट्रैकसूट में हैं. उनके सामने हिसार महिला थाने की जांच अधिकारी ASI दर्शना बैठी हैं. दर्शना के बगल में दीपक के वकील सागर नीले कोट में हैं. जबकि दीपक कुर्ता-पायजामा पहने उनके साथ बैठे हैं. स्वीटी के साथ उनके वकील सफेद शर्ट-पैंट में नजर आ रहे हैं. दीपक के साथ आए दो अन्य लोग भी कमरे में मौजूद थे. यह घटना उस समय हुई. जब दोनों पक्षों के बीच विवाद सुलझाने की कोशिश चल रही थी.

दहेज और संपत्ति का झगड़ा

स्वीटी और दीपक की शादी तीन साल पहले हुई थी. स्वीटी ने दीपक पर दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए हिसार में FIR दर्ज कराई थी. उनका कहना है कि शादी में 1 करोड़ रुपये और फॉर्च्यूनर गाड़ी देने के बावजूद दीपक ने उन्हें कम दहेज के लिए ताने दिए और मारपीट की. दूसरी ओर दीपक ने रोहतक में स्वीटी और उनके परिवार पर संपत्ति हड़पने और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है. दीपक का दावा है कि स्वीटी ने सोते वक्त उनका सिर फोड़ा और चाकू से हमला किया. दोनों की शिकायतों पर अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं.

थाने में मारपीट के बाद क्या हुआ

इस घटना के बाद दो बड़ी कार्रवाइयां हुईं. पहली- दीपक ने 16 मार्च को सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसमें स्वीटी उनके पिता और मामा पर मारपीट का आरोप लगाया. इसके बाद पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज किया. दूसरी, दो दिन पहले सदर पुलिस ने स्वीटी और उनके परिवार को जांच के लिए थाने बुलाया था. पूरे दिन की पूछताछ के बाद जमानत पर उन्हें छोड़ा गया. जिससे स्वीटी और नाराज हो गईं.

स्वीटी और दीपक दोनों ही बीजेपी नेता हैं. दीपक ने पिछले विधानसभा चुनाव में महम सीट से किस्मत आजमाई थी. लेकिन हार गए थे. यह वायरल वीडियो न केवल उनके निजी विवाद को उजागर करता है. बल्कि जांच की दिशा को भी प्रभावित कर सकता है. पुलिस अब दोनों पक्षों के दावों की गहराई से छानबीन कर रही है ताकि इस मामले का सच सामने आ सके.

यह भी पढे़ं-  ‘मुझे घूर क्यों रहे हो?’, कोरियाई यूट्यूबर और भारतीय दुकानदार की मजेदार मुलाकात, वायरल वीडियो ने मचाया तहलका