सिक्किम : रांची घूमने गये छात्रों की पलटी बस, झारखंड लाने की तैयारी

गंगटोक : सिक्किम के गंगटोक में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी के अनुसार ये बस रांची कॉलेज के छात्रों की थी. ये छात्र गंगटोक में एक भ्रमण यात्रा के लिए आए थे. ख़बरों की मानें तो इस बस में करीब 22 छात्र सवार थे. सिक्किम: रांची के एक कॉलेज के छात्रों की बस गंगटोक […]

Advertisement
सिक्किम : रांची घूमने गये छात्रों की पलटी बस, झारखंड लाने की तैयारी

Riya Kumari

  • June 28, 2022 1:56 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गंगटोक : सिक्किम के गंगटोक में एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जानकारी के अनुसार ये बस रांची कॉलेज के छात्रों की थी. ये छात्र गंगटोक में एक भ्रमण यात्रा के लिए आए थे. ख़बरों की मानें तो इस बस में करीब 22 छात्र सवार थे.

 

झारखंड की राजधानी रांची से करीब 22 छात्र सिक्किम के गंगटोक भ्रमण के लिए पहुंचे थे. जहां उनकी बस एक हादसे का शिकार हो गई. 22 छात्रों की यह बस पलट गई. जहां गंगटोक में हुए इस हादसे में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग से बातचीत कर बच्चों के लिए इलाज की समुचित व्यवस्था करने का अनुरोध किया है. जानकारी के अनुसार छात्रों से भरी ये बस सिलीगुड़ी के रास्ते में थी. इस दौरान सभी छात्र गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. जहां अब छात्रों को एयरलिफ्ट करने को लेकर भी आरसी को निर्देश जारी किए हैं.

इलाज की समुचित व्यवस्था’

सीएम हेमंत सोरेन ने एक ट्वीट में इस घटना पर कहा, ‘मैंने सिक्किम सीएम से बात की है. सभी घायल छात्रों के इलाज की समुचित व्यवस्था की जा रही है. मैंने आरसी को भी बच्चों को एयरलिफ्ट करने के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है. हालांकि सीएम ने बताया कि खराब मौसम के कारण फिलहाल बच्चों को लिफ्ट करना मुश्किल होगा. इसलिए वहीं सभी घायलों के लिए व्यवस्था की गई है.

बता दें, इस समय सड़क दुर्घटनाओं ने देश के कई राज्यों को घेरा हुआ है. जहां राजस्थान के जौहर में भी सोमवार रात भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में एक ही कार में सवार 5 लोगों की मृत्यु हो गई. इस घटना की जांच की जा रही है. जहां इस समय देश का उत्तरपूर्वी राज्य सिक्किम भी एक बड़ी सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया है.

India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें

Advertisement