UP: निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन में उतरे वरुण गांधी, निकाय चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी रविवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने बीसलपुर नगर पालिका परिषद के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किया। इसके अलावा वरुण गांधी ने पूरनपुर में भी निर्दलीय प्रतयाशी का समर्थन किया। बता दें, राज्य में […]

Advertisement
UP: निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन में उतरे वरुण गांधी, निकाय चुनाव को लेकर दिया बड़ा बयान

Vikas Rana

  • May 8, 2023 2:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी रविवार को एक दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद पहुंचे है। इस दौरान उन्होंने बीसलपुर नगर पालिका परिषद के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार किया। इसके अलावा वरुण गांधी ने पूरनपुर में भी निर्दलीय प्रतयाशी का समर्थन किया। बता दें, राज्य में वरुण गांधी द्वारा भाजपा प्रत्याशी को छोड़ निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करना चर्चा का विषय बन गया है।

निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए किया प्रचार

इस दौरान वरुण गांधी ने रविवार शाम बीसलपुर के डाकखाना तिराहे पर नगर पालिका अध्यक्ष की निर्दलीय प्रत्याशी माधुरी देवी के समर्थन में आयोजित सभा में कहा कि बीसलपुर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के जितने प्रत्याशी हैं, वह सभी पैसे वाले हैं और किसी ना किसी के सहारे चुनाव लड़ रहे हैं। केवल माधुरी देवी ऐसी उम्मीदवार है, जो पैसे से काफी कमजोर हैं, लेकिन जन सेवा के लिए चुनाव लड़ रही हैं।

उन्होंने कहा कि माधुर देवी के पति राजेश सिंह उनके पिछले 30 साल से प्रतिनिधि हैं। वह पूरी तरह से ईमानदारी से काम कर रहे हैं। उन्होंने अगर ईमानदारी से काम नहीं किया होता तो वह भी बहुत पैसे वाले हो जाती । उन्होंने कहा कि बीसलपुर में कुछ लोग पैसे के दम पर नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव जीतना चाहते हैं, लेकिन नगर की जनता उन्हें पालिका अध्यक्ष नहीं बनाएगी।

प्रदीप जायसवाल के लिए भी किया प्रचार

इसके अलावा वरुण गांधी रविवार को सराफा बाजार में विपिन सराफ के घर और प्रतिष्ठान में पहुंचे। यहां उनके समर्थकों की भीड़ रही। नगर पालिका अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल लल्लन भी अपनी टीम और समर्थकों के साथ मौजूद रहे। सांसद ने पूर्व चेयरमैन और निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप जायसवाल लल्लन की तारीफ भी की।

Advertisement