Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • वडोदरा : रिनोवेशन के बीच बड़ा हादसा, 2 मंजिला मकान गिरने से 3 की मौत

वडोदरा : रिनोवेशन के बीच बड़ा हादसा, 2 मंजिला मकान गिरने से 3 की मौत

वडोदरा : गुजरात के वडोदरा जिले से बड़ा हादसे की खबर सामने आ रही है. जहां एक 2 मंजिला मकान में रिनोवेशन चल रहा था. इस दौरान यह इमारत भरभरा कर गिर गई. मकान के गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार जिस समय ये हादसा हुआ उस समय […]

Advertisement
वडोदरा : रिनोवेशन के बीच बड़ा हादसा, 2 मंजिला मकान गिरने से 3 की मौत
  • January 3, 2023 4:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

वडोदरा : गुजरात के वडोदरा जिले से बड़ा हादसे की खबर सामने आ रही है. जहां एक 2 मंजिला मकान में रिनोवेशन चल रहा था. इस दौरान यह इमारत भरभरा कर गिर गई. मकान के गिरने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार जिस समय ये हादसा हुआ उस समय भी मकान में रिनोवेशन का काम चल रहा था. यह हादसा गुजरात के वडोदरा जिले के करजण नगर के एक गांव से सामने आ रहा है.

मौके पर जमा हुई भीड़

हादसे के बाद मौके पर तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया गया. जिसका एक वीडियो भी सामने आ रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे राहत कर्मी राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. वीडियो में ढहे हुए मकान को भी साफ़ देखा जा सकता है. इसके अलावा घटनास्थल पर काफी मलबा भी दिखाई दे रहा है. मौके पर एक जेसीबी भी दिखाई दे रही है जिससे मलबा हटाया जा रहा है. हादसे से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया जिसके बाद राहत बचाव कार्य के बीच ही मौके पर काफी लोगों की भीड़ आ जमा हुई.

लिफ्ट गिरने से हुआ हादसा

गौरतलब है कि इसी तरह का हादसा सितंबर महीने में गुजरात के अहमदाबाद से सामने आया था. जहां निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने के कारण सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. इस दौरान एक शख्स गंभीर रूप से घायल भी हो गया था. घटना के समय लिफ्ट में आठ लोग सवार थे. इसी बीच अचानक लिफ्ट वजन ना सह पाने के कारण नीचे जा गिरी. और इस हादसे में आठ लोगों की ज़िन्दगी चली गई. जानकारी के अनुसार जब ये हादसा हुआ तब लिफ्ट नौवे माले पर थी. इसी तरह का एक और मामला दिल्ली के शास्त्री नगर से सामने आया था.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement