नई दिल्ली: हमास और इजरायल के बीच युद्ध जारी है. हमास के हमले के बाद जवाब देते हुए इजरायल की सेना आतंकी संगठन हमास के ठिकानों को तबाह करने में जुट गई है. इसी बीच एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज (बुधवार) को इजरायल के दौरे पर जायेंगे. रिपोर्ट के मुताबिक हमास के हमले में मारे गए अमेरिकी नागरिकों की सही जानकारी लेने के लिए जा रहे हैं. साथ ही इस यात्रा के दौरान वो इजरायल के कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात भी करेंगे. कहा जा रहा है कि एंटनी ब्लिंकन की यह यात्रा इजरायल के साथ एकजुटता दिखाने के लिए की जा रही है.
Joe biden:जो बाइडन – हम बेंजामिन नेतन्याहू के सपर्क में , नरसंहार का जवाब देना इजरायल का हक