Advertisement

G-7 की बैठक में पीएम मोदी से मिले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, एक- दूसरे को लगाया गले

नई दिल्ली। PM Modi इस समय जापान के हिरोशिमा में G-7 की बैठक में शामिल होने के लिए गए है।  इस दौरान G-7 की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओंं ने गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से मुलाकात करते हुए एक दूसरे […]

Advertisement
G-7 की बैठक में पीएम मोदी से मिले अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, एक- दूसरे को लगाया गले
  • May 20, 2023 12:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। PM Modi इस समय जापान के हिरोशिमा में G-7 की बैठक में शामिल होने के लिए गए है।  इस दौरान G-7 की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओंं ने गर्मजोशी के साथ एक दूसरे से मुलाकात करते हुए एक दूसरे को गले भी लगाया।

जापान के पीएम से की मुलाकात

इससे पहले पीएम मोदी ने हिरोशिमा में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, अर्थव्यवस्था के क्षेत्रों में भारत-जापान की मित्रता को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की। वहीं आज पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी मुलाकात करेंगे।

इस दौरान PM Modi ने जापान के प्रधानमंत्री को कहा कि, मैं आपको G7 के शानदार आयोजन के लिए बधाई देता हूं। आपने G7 समिट में भारत को आमंत्रित किया इसके लिए भी मैं आपका बहुत आभारी हूं। मैंने जो बोधि वृक्ष आपको  दिया था उसको आपने हिरोशिमा में लगाया है। जैसे-जैसे वो बढ़ेगा भारत-जापान के रिश्तों को भी मजबूती मिलेगी।

PM Modi ने महात्मा गांधी की प्रतिमा का किया अनावरण

इस दौरान पीएम मोदी ने हिरोशिमा में महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण भी किया। उन्होंने कहा कि हम सभी को महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलना चाहिए ये ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पीएम मोदी ने कहा कि हिरोशिमा में महात्मा गांधी की मूर्ति अहिंसा के विचार को आगे बढ़ाएगी।

हिरोशिमा का नाम सुनकर कांप जाती है दुनिया – PM Modi

पीएम मोदी ने कहा कि हिरोशिमा का नाम सुनते ही दुनिया कांप जाती है। आज जब दुनिया जलवायु परिवर्तन और आतंकवाद जैसे बड़े मुद्दों से जूझ रही है। ऐसे समय में बापू के दिखाए हुए रास्ते पर चलकर इन सब से लड़ा जा सकता है। बापू की जीवन शैली प्रकृति के प्रति सम्मान, समन्वय और समर्पन का उत्तम उदाहरण रही है। महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करने के बाद उन्होंने भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात भी की।

Advertisement