कोल्हापुर। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में औरंगजेब की तारीफ में एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी- डंडे के अलावा पत्थरबाजी की। बाद में स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज का इस्तेमाल किया है।
मामले को लेकर कोल्हापुर के एसपी महेंद्र पंडित ने बताया कि मंगलवार को वॉट्सऐप ग्रुप पर औरंगजेब की तारीफ में कुछ लोगों ने एक पोस्ट वायरल किया था। बुधवार को इसके विरोध में हिंदू संगठनों ने कोल्हापुर बंद करने का ऐलान किया। वे इन लोगों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे।
एसपी महेंद्र पंडित के मुताबिक, इन हिंदू संगठनों ने आज शहर के दशहरा चौक, टाउन हॉल, लक्ष्मीपुरा इलाकों में पथराव करते हुए प्रदर्शन भी किया। इससे पूरे जिले में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। पुलिस ने तत्काल भीड़ को लाठीचार्ज कर भीड़ को अलग किया और स्थिति पर काबू पाया। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। इसके अलावा प्रशासन ने लोगों से शांति रखने की अपील की है।
इस बीच महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि, औरंगजेब की तारीफ करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसी हरकतें जरा भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी…
दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में अपने बच्चों का एडमिशन कराने के इच्छुक अभिभावकों के लिए…
Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक की टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मुकाबले में…
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य पात्रता परीक्षा 2024 (MP SET) की अंतिम…
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने फेसबुक पेज पर जारी एक ऑडियो भाषण…
पटना के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गर्दनीबाग में लंबे…