कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर की एक पटाखा फैक्ट्री में कल विस्फोट होने के कारण 9 लोगों की मौत हो गई। बता दें, मिदनापुर में एगरा के ब्लॉक नंबर 1 के सहारा ग्राम पंचायत क्षेत्र के खादीकुल गांव में स्थित फैक्ट्री में ये आग लगी थी। धमाके के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए […]
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर की एक पटाखा फैक्ट्री में कल विस्फोट होने के कारण 9 लोगों की मौत हो गई। बता दें, मिदनापुर में एगरा के ब्लॉक नंबर 1 के सहारा ग्राम पंचायत क्षेत्र के खादीकुल गांव में स्थित फैक्ट्री में ये आग लगी थी। धमाके के बाद सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था।
इस बीच विस्फोट को लेकर राजनीति भी शुरु हो गई है। बता दें, पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता सुवेन्दु अधिकारी ने इस विस्फोट में तृणमूल की मिलीभगत होने के आरोप लगाए है। उन्होंने कहा कि, इन फैक्ट्रियों में सरकार के सहयोग के साथ अवैध रूप से बम बनाने का काम किया जाता था। इतना बड़ा हादसा टीएमसी और फैक्ट्री मालिक भानु बाग जो टीएमसी का स्थानीय नेता और 2013-2018 के बीच पंचायत सदस्य था दोनों की मिलीभगत से हो पाया है। इस नेता को ममता बनर्जी का संरक्षण भी प्राप्त है। इस धमाके के बाद ममता बनर्जी को इस्तीफा देना चाहिए। इसके अलावा घटना को लेकर हमने NIA जांच की मांग भी की है।
Bombs were manufactured in this illegal factory. Panchayat elections are near. TMC and the factory owner are colluding. One Bhanu Bagh is a local TMC leader, & was Panchayat Member from 2013-18 has received protection from Mamata Banerjee. CM should resign from her position. I… pic.twitter.com/M9bdLCy8uj
— ANI (@ANI) May 17, 2023
बताया जा रहा है इस इलाके में कई अवैध रूप से पटाखे बनाने के कारखाने हैं। वहीं हादसे को लेकर ग्रामीणों का कहना था कि दोपहर के समय इलाके में तेज आवाज सुनाई दी थी। उसके बाद गांववासियों ने देखा कि गांव के एक छोर से काला धुआं निकल रहा था। विस्फोट का असर इतना था कि घटना स्थल से कुछ दूर गांव की सड़क पर शव बिखरे हुए थे। सूचना मिलने के बाद एगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि यह घटना अवैध पटाखे फैक्ट्री में विस्फोट के कारण हुई, लेकिन इसके पीछे कोई और रहस्य है या नहीं इसकी जांच की जा रही है।
वहीं घटना को लेकर एगरा के विधायक तरुण माइति ने कहा कि, हमें कारखानों में धमाका होने की जानकारी मिली है। फिलहाल मैं अपने कार्यस्थल से निकल चुका है। फिलहाल मेरे पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि इस धमाके में कितने लोगों की मौत हुई है। मेरे विधायक बनने के बाद ऐसा पहली बार हुआ है। इन कारखानों को बंद करने के निर्देश मेरे द्वारा पहले ही दिए जा चुके थे। इसके अलावा पुलिस द्वारा भी इलाके में लगातार पेट्रोलिंग हो रही थी, लेकिन उसके बाद भी कई लोग अवैध तरीके से यहां पटाखा बना रहे थे।